IND vs BAN 2nd Test: जिस ग्रीन पार्क में होना है दूसरा टेस्ट, वहां इन 4 बल्लेबाजों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक

IND vs BAN 2nd Test: ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ नंबर 1 पर हैं, उन्होंने 3 सेंचुरी जमाई हैं.

Twitter
Bhoopendra Rai

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की. अब दूसरे टेस्ट की बारी है, जो 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है. यह मुकाबला 1 अक्टूबर तक चलेगा. इस मैदान के इतिहास की बात करें तो यहां भारत ने अब तक कुल 23 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 7 जीते, जबकि तीन में उसे हार मिली. वहीं बांग्लादेशी टीम ने अब तक यहां एक भी मैच नहीं खेला. इस मैदान पर जिन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जमाए हैं, नीचे उनके बारे में जानिए...

ग्रीन पार्क मैदान में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज

1. गुंडप्पा विश्वनाथ, 3 शतक

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने इस मैदान पर 7 टेस्ट की 12 पारियों में 776 रन बनाए थे. उनका बैटिंग औसत 86.22 का रहा. इस मैदान पर उनके बल्ले से 3 शतक और 4 फिफ्टी निकली थीं. इस मैदान पर वो टॉप रन स्कोरर हैं.

2. मोहम्मद अजहरुद्दीन, 3 सेंचुरी

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 5 पारियों में 181.00 की अविश्वसनीय औसत से 543 रन बनाए हैं. 199 उनका हाई स्कोर है. उनके बल्ले से 3 शतक के साथ 1 फिफ्टी भी निकली है.

3. वीरेंद्र सहवाग, 2 शतक

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 3 की 4 पारियों में 81.25 की प्रभावशाली औसत के साथ 325 रन बनाए थे. उनका हाई स्कोर 164 रन था. बल्ले से 2 शतक भी निकले.

4. कपिल देव, 2 शतक

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस मैदान पर 7 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 9 पारियों में 47.78 की औसत के साथ 430 रन बनाए थे. हाई स्कोर 163 रन था. उनके नाम इस मैदान पर 2 शतक भी हैं.

5. पॉली उमरीगर, 2 सेंचुरी

दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पॉली उमरीगर ने इस मैदान पर 5 टेस्ट की 8 पारियों में 58.43 की औसत से 409 रन बनाए थे. उनका हाई स्कोर 147 रन है. बल्ले से 2 शतक भी निकले थे.