ICC Ranking 2024: सिर्फ बुमराह नहीं...टेस्ट रैंकिंग में छा गए टीम इंडिया के यह 3 हीरो
ICC Ranking 2024: भारतीय टीम ने हाल में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है.
ICC Ranking 2024: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा दिखा है. जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट बॉलर बने हैं. विराट कोहली ने बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री कर ली है, वहीं बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. गेंदबाजी में बुमराह और आर अश्विन टॉप 2 गेंदबाज हैं, वहीं बल्लेबाजी में जायसवाल टॉप 5 में इकलौते भारतीय हैं.
आईसीसी का ताजा टेस्ट रैंकिंग में इन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
1. जसप्रीत बुमराह- भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 870 रेटिंग के साथ नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाया है. पहले नंबर एक पर आर अश्विन थे, जो अब 869 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
3. विराट कोहली- टीम इंडिया की रनमशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने लंबे समय बाद टॉप 10 में एंट्री मारी है. विराट अब छठे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 47 और 29* रन की पारी खेली, जिसका फायदा मिला.