ICC Rankings: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अब ये टीम बन गई नंबर 1
ICC Rankings: आईसीसी ने 3 मई को टेस्ट, वनडे और टी20 की सालाना रैंकिंग का अपडेट जारी किया है. देखिए कौन सी टीम कहां पर है.
ICC Rankings: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया को आईसीसी की साला टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. भारत अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर कब्जा किया है. वहीं भारतीय टीम वनडे और टी20 फॉर्मेट में अभी भी नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए हैं.
आईसीसी की सालाना टेस्ट रैंकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्वाइंट्स में 4 अंकों का अंतर है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके पास 109 अंक हैं.
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग
- ऑस्ट्रेलिया- 124 रेटिंग प्वाइंट
- भारत- 120 रेटिंग प्वाइंट
- इंग्लैंड- 105 रेटिंग प्वाइंट
- साउथ अफ्रीका- 103 रेटिंग प्वाइंट
- न्यूजीलैंड- 96 रेटिंग प्वाइंट
इंग्लैंड को हराकर नंबर वन बनी थी टीम इंडिया
पिछले दिनों टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसे जीतकर वो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई थी, लेकिन अब कंगारू टीम ने उससे यह ताज छीन लिया है.