Christmas Year Ender 2025

हार्दिक पांड्या और नताशा का रिश्ता खत्म, तलाक पर लग गई मुहर; विश्व विजेता ने खुद ही कर दिया ऐलान

Hardik Pandya And Natasha Stefanenko Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि दोनों एक दूसरे से तलाक लेंगे. इस बात की पुष्टि खुद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने की है. पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. यह पोस्ट हार्दिक और नताशा दोनों की लग रही है. दोनों ने लिखा कि उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया है.

Social Media
India Daily Live

Hardik Pandya And Natasha Stefanenko Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऐलान कर दिया है कि वह अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले रहे हैं. पांड्या ने खुद ही इसकी जानकारी दी है. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी है. हार्दिक पांड्या ने तलाक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला उनके और नताशा दोनों के लिए बहुत ही मुश्किल था. इंस्टाग्राम पर की गई यह पोस्ट हार्दिक और नताशा की तरफ से की गई है. क्योंकि पोस्ट के नीचे हार्दिक और नताशा लिखा हुआ है. 

आईपीएल के दौरान दोनों के रिश्ते खराब होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. यहां तक मुंबई इंडियंस के बाहर होने के बाद दोनों के तलाक की खबरें भी चली थी. हालांकि, उस दौरान किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. लेकिन अब खुद हार्दिक पांड्या ने ये बता दिया है कि वह और उनकी पत्नी एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं. 

पोस्ट कर हार्दिक ने बताया कि नताशा से ले रहे हैं तलाक

हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लिखा- "4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. हम दोनों ने रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की थी अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था.. लेकिन बात नहीं बनी. अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए एक दूसरे से अलग होने ही सही फैसला है. यह फैसला हम दोनों के लिए बेहद मुश्किल था. 

दोनों रखेंगे बेटे का ख्याल

बेटे के बारे में पोस्ट में लिखा गया है कि  हमारे जीवन में अगस्त्य को को पाकर हम बहुत ही खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का हिस्सा होगा. हम दोनों मिलकर अपने बेटे की देखभाल करेंगे. हम दोनों पूरी कोशिश करेंगे कि हम अपने बेटे को दुनिया की सारी खुशियां दे सकें. उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे वह करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में हमें समझेंगे और हमारा साथ देंगे. हार्दिक/नताशा"