गर्दन और पैर से क्रिकेट खेलने वाले आमिर के फैन हुए गौतम अडानी, अब बदलेंगे किस्मत, किया ये वादा
Para cricketer Amir Hussain : पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन की मदद के लिए जाने माने बिजनेसमैन गौतम अडानी मदद के लिए आगे हैं.
Para cricketer Amir Hussain: जम्मू-कश्मीर के दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन का जज्बा गौतम अडानी के दिल को भा गया है. उन्होंने 34 साल के आमिर के संघर्ष को सलाम किया और उनकी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. गौतम अडानी ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है. हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं.'
गौतम अडानी ने एक्स पर किए गए ट्वीट में आगे लिखा 'अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) आमिर से जल्द संपर्क करेगी और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी. आपका संघर्ष हमारे लिए प्रेरणा है. ट्वीट में गौतम अडानी ने क्रिकेटर आमिर की बैटिंग और बॉलिंग करते हुए वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कौन हैं आमिर हुसैन?
आमिर हुसैन जम्मू कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह 2013 से ही क्रिकेट खेल रहे हैं और भारतीय पैरा क्रिकेट टीम का हिस्सा भी हैं. उनके गांव का नाम वाघामा गांव है, जो बिजबेहरा में मौजूद है. जब वह 8 साल के थे तभी एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और क्रिकेट में कमाल कर दिखाया. वह अपने अनोखे अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं, जो हर एक युवा खिलाड़ी के प्रेरणा हैं.
34 साल की उम्र, 2013 से खेल रहे प्रोफेशनल क्रिकेट
आमिर हुसैन 34 साल के हैं. वह साल 2013 से ही प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. वह जम्मू-कश्मीर की पैरा टीम के कप्तान हैं. एक टीचर ने आमिर की इस प्रतिभा को पहचाना था और उन्हें पैर क्रिकेट के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद आमिर ने खेलना शुरू किया.
गर्दन के बैटिंग, पैर से करते हैं गेंदबाजी
आमिर हुसैन कंधे और गर्दन के सहारे बैट पकड़कर शॉट लगाते हैं. वह पैर से गेंद करते हैं. जो भी आमिर को देखता है वह हैरान रह जाता है. क्रिकेट के प्रति आमिर का जुनून देखते ही बनता है. वह बढ़िया शॉट लगाते हैं और शानदार गेंदबाजी करते हैं. आमिर की जर्सी को देखकर पता चलता है कि वह सचिन तेंदुलकर के फैन हैं. उन्होंने अपनी जर्सी पर तेंदुलकर लिखा हुआ है. आमिर का वीडियो देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है.