IND vs ENG: पंत ने ऑर्चर को मारा चौका, वीडियो में देखें कैसे क्लीन बोल्ड कर लिया बदला?
टीम इंडिया को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तगड़ा झटका दिया. उन्होंने पंत को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही टीम इंडिया की आधी टीम को निपटा दिया. भारत की सारी उम्मीदें केएल राहुल पर टिकी हैं.
टीम इंडिया लॉर्ड्स टीम में मुश्किल में नजर आ रही है. पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तगड़ा झटका दिया. उन्होंने पंत को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही टीम इंडिया की आधी टीम को निपटा दिया. खबर लिखे जाने तक भारत की सारी उम्मीदें केएल राहुल पर टिकी हैं. उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था.
केएल राहुल का साथ देने रविंद्र जडेजा आए हैं, जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था. टीम इंडिया की बात करे तो उसने अपनी दूसरी पारी में आखिरी 10 ओवर में 34 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर जब 75 रन था तब पंत आउट हुए.
ऑर्चर ने लिया बदला
जोफ्रा ऑर्चर के ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने आगे निकलकर चौका जड़ा था. इसके बाद अगली गेंद में पंत रन नहीं बना सके. आर्चर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत का ऑफ स्टंप उखाड़ कर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने क्रीज से बाहर से कोण बनाती हुई गेंद फेंकी. इसके बाद वो सीम के साथ अंदर आई और ऑफ स्टंप उखाड़ ले गई. पंत चौथी पारी में 9 रन ही बना सके. पंत की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी. उन्होंने 112 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली थी.
ऑर्चर की बात करें तो उन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. यशस्वी जायसवाल को उन्होंने दोनों पारी में जल्दी आउट किया. वो काफी लय में दिख रहे हैं शायद इसलिए कप्तान स्टोक्स ने सोमवार को सुबह उन्हें गेंदबाजी का मौका दिया.