Year Ender 2025

IND vs ENG 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में फिफ्टी का बना अनोखा रिकॉर्ड, आज से पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बार हुआ ऐसा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' टेस्ट क्रिकेट ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इस सीरीज ने न केवल रोमांचक मुकाबलों से फैंस का दिल जीता, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.

x
Garima Singh

Eng vs Ind 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' टेस्ट क्रिकेट ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इस सीरीज ने न केवल रोमांचक मुकाबलों से फैंस का दिल जीता, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की शानदार अर्धशतकीय पारी ने इस सीरीज को और भी खास बना दिया.

इस सीरीज ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक व्यक्तिगत 50+ स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया. कुल 50 बार खिलाड़ियों ने 50 या उससे अधिक रन बनाए, जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1993 की 'द एशेज सीरीज' (50 अर्धशतक) के नाम था. अन्य रिकॉर्ड्स में 1920/21 की 'द एशेज' (49 अर्धशतक), 1960/61 और 1968/69 की 'वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज' (46-46 अर्धशतक) शामिल हैं.

भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपनी आक्रामक और तकनीकी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. वहीं गेंदबाज आकाश दीप ने भी नाईट वॉचमैन के रूप में आकर अर्धशतक जड़ा. इन खिलाड़ियों ने न केवल रन बनाए, बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को संकट से उबारा.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक शतकीय पार्टनरशिप 

भारत और इंग्लैंड ने एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक शतकीय पार्टनरशिप के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. इस सीरीज में 19 शतकीय पार्टनरशिप  शामिल है, जो पाकिस्तान के 1957/58 के वेस्टइंडीज़ दौरे और इंग्लैंड के 1967/68 के कैरिबियन दौरे के रिकॉर्ड के बराबर है. 

19 – पाकिस्तान वेस्टइंडीज में, 1957/58
19 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 1967/68
19 – भारत इंग्लैंड में, 2025*

सबसे ज्यादा बने रन 

इस टेस्ट सीरीज में एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रन बनाने का भी है. यह 7000 से अधिक रन (5 टेस्ट) बनाने वाली दूसरी टेस्ट श्रृंखला है, इससे पहले 1993 की एशेज श्रृंखला में छह टेस्ट मैचों में 7221 रन बने थे.