ENG vs IND: बेन स्टोक्स का नाम सुनते ही भड़क उठे गंभीर, इंग्लिश रिपोर्टर को दिया करारा जवाब
ENG vs IND, Gautam Gambhir: बेन स्टोक्स ने हाथ मिलाने वाले ड्रामे से मैनचेस्टर टेस्ट की चर्चा को और भी बढ़ा दिया है. ऐसे में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसको लेकर करारा जवाब दिया है.
ENG vs IND, Gautam Gambhir: मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी पल न केवल भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के लिए याद किए जाएंगे, बल्कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और भारतीय कोच गौतम गंभीर के बीच छिड़े विवाद के लिए भी. रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स की ड्रॉ की पेशकश ठुकराकर अपने शतक पूरे किए, जिससे स्टोक्स भड़क गए.
मैच के बाद स्टोक्स ने जडेजा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इस पर गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश रिपोर्टर को करारा जवाब देकर स्टोक्स की हरकत पर सवाल उठाए. बता दें कि स्टोक्स की ऐसी प्रतिक्रिया इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
जडेजा-सुंदर ने ठुकराई स्टोक्स की पेशकश
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन के आखिरी घंटे में भारत मुश्किल स्थिति से उबरकर बढ़त बना चुका था. जडेजा 89 और सुंदर 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, दोनों अपने शतकों के करीब. स्टोक्स ने अंपायरों से बात कर खेल खत्म करने की पेशकश की लेकिन जडेजा और सुंदर ने इसे ठुकरा दिया. इस फैसले से स्टोक्स नाराज हो गए और उन्होंने जडेजा के साथ तीखी बातचीत की.
स्टोक्स का गुस्सा जडेजा से नहीं मिलाया हाथ
जडेजा ने एक शानदार छक्के के साथ अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया, जबकि सुंदर ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. सुंदर के शतक के तुरंत बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ स्वीकार किया और हाथ मिलाए. लेकिन स्टोक्स ने जडेजा से पहले हाथ मिलाने से मना कर दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया.
गंभीर ने इंग्लिश रिपोर्टर को लताड़ा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर भड़क उठे. अपने बेबाक अंदाज में उन्होंने जवाब दिया, “अगर कोई बल्लेबाज 90 या 85 रन पर है, तो क्या उसे शतक बनाने का हक नहीं है? अगर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट शतक के करीब होता, तो क्या वे मैदान छोड़ देते? यह उनका फैसला है कि वे ऐसा खेलना चाहते हैं. मेरे लिए जडेजा और सुंदर अपने शतक डिजर्व करते थे और उन्होंने इसे हासिल किया.”
और पढ़ें
- ENG vs IND: पूर्व दिग्गज ने बेन स्टोक्स को बताया 'बिगड़ैल बच्चा', इंग्लिश कप्तान को लेकर किसने दिया ऐसा बयान
- ENG vs IND: बेन स्टोक्स की पूर्व इंग्लिश कप्तान ने निकाली अकड़, मैनचेस्टर में रविंद्र जडेजा से नहीं मिलाया था हाथ
- ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने किया गजब का कारनामा, 93 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा