बेखौफ शतक...Jaiswal ने छक्का उड़ाकर पूरी की सेंचुरी, हैरान रह गए कंगारू, देखें VIDEO
Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक ठोका. खास बात ये रही कि जायसवाल ने छक्के से शतक पूरा किया. उन्होंने जोश हेजलवुड की बाउंसर पर बढ़िया अपर कट खेला और गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया.
Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में इस युवा ने शानदार शतक ठोक सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने 205 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर करियर का पहला टेस्ट शतक बनाया. टेस्ट में उनकी ये चौथी सेंचुरी है. जायसवाल जब पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए तो सभी को लगा कि वो विदेश में फ्लॉप हो गए, लेकिन इस खिलाड़ी ने दूसरी पारी में जबरदस्त कमबैक किया और ये बता दिया कि जगह कोई भी जायसवाल का बल्ला नहीं रूकेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.