Video: सलमान अली आगा की शर्मनाक हरकत, हार के बाद फेंक दिया रनर-अप चेक
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल एक ऐसे अंदाज में खत्म हुआ, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकट से हराया.
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल एक ऐसे अंदाज में खत्म हुआ, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकट से हराया. इस मैच के स्टार तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने संजू सैमसन (24 रन) और शिवम दुबे (33 रन) के साथ साझेदारी की.
भारत के हाथों इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार थी, जिससे कप्तान सलमान अली आगा बेहद ही निराश नजर आ रहे थे. मैच के बाद जब ट्रॉफी मिलने का समय आया तो उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल के रिप्रेंजेंटेचिव से रनर-अप का चेक मिला, लेकिन आगा ने गुस्से में उसे फेंक दिया. उनके इस व्यवहार से दर्शकों ने उनके लिए हूटिंग शुरू कर दी.
हमारी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई- आगा
आगा ने यह स्वीकार किया कि यह हार बहुत दुखद थी. साथ ही कहा, "यह एक बहुत बड़ी बात है." उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी तो शानदार थी, लेकिन कई जगहों पर उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि टीम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाई और गलत समय पर कई विकेट गंवा दिए. यही वजह रही कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान मजबूत स्कोर नहीं बना पाया.
पाकिस्तान को लगा था कि वो जीत सकते हैं- आगा
आगा ने यह भी स्वीकार किया कि कप्तान और बल्लेबाज होने के नाते, उनकी भी यही जिम्मेदारी है. उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. आखिरी 6 ओवरों में 63 रनों की जरूरत होने पर भी भारत को दबाव में रखा. उस समय पाकिस्तान को लगा था कि वो जीत सकते हैं. लेकिन जिस तरह से तिलक वर्मा ने हालाँकि, तिलक वर्मा की बल्लेबाजी ने मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया.
गेम में बुरी तरह हारने के बाद भी आगा ने पॉजिटिव रहने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि टीम अपनी बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करने और मजबूत वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी. उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी और टीम द्वारा की गई कोशिश पर गर्व है.
और पढ़ें
- IND vs PAK: भारत से हार के बाद बौखला गया पाकिस्तानी रिपोर्टर, वीडियो में देखें कैसे सूर्या ने एक जवाब से निकाल दी सारी हेकड़ी
- भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का आतंकवाद को खुला समर्थन! PCB ने आतंकवादियों को मैच फीस देने का किया ऐलान
- 'भारत ने क्रिकेट का अपमान किया', टीम इंडिया से फाइनल में पटखनी खाने के बावजूद नहीं सुधरे पाक कप्तान, लगा दिया बड़ा आरोप