'हमारे खिलाड़ी IPL नहीं खेल पाते', पाकिस्तानी प्लेयर्स के IPL में बैन होने से भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

Rashid Latif: पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. ऐसे में पाक के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इसके पीछे का कारण पाकिस्तानी प्लेयर्स के आईपीएल में नहीं खेल पाने को बताया है.

X
Praveen Kumar Mishra

Rashid Latif: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार है. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का दर्द छलका है और उनका मानना है कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को बेहतर क्वालिटी क्रिकेट खेलने को नहीं मिल रहा है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना बैन है और इसके लिए पूर्व कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दुबई में एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली है. इससे पहले भारत एक बार ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा चुका है. इसके अलावा इस मैच में हैंडशेक विवाद भी देखने को मिला था और अब देखना होगा कि इस मैच में कौन-सी टीम जीत हासिल करेगी. हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है.

राशिद लतीफ ने दिया बड़ा बयान

टाइम्स आऑ इंडिया से बात करते हुए राशिद लतीफ ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से काफी तनाव देखने को मिला है और यह अब जमीन पर भी उतर गया है. मुझे नहीं पता किय यह क्या हो रहा है. टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. ओमान ने भी भारत के खिलाफ बहुत अच्छा खेला था. इसी वजह से टी20 क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं कि कौन-सी टीम जीत हासिल कर सकती है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में आप फिर भी यह बता सकते हैं लेकिन टी20 जैसे फॉर्मेट में आप कुछ भी नहीं कह सकते हैं."

लतीफ ने आगे कहा, "भारतीय प्लेयर्स आईपीएल जैसी बेहतरीन क्वालिटी वाली लीग में क्रिकेट खेलते हैं, जहां पर बहुत ही तगड़ा कंपटीशन देखने को मिलता है. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी प्लेयर्स पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते हैं लेकिन पीएसएल और आईपीएल में काफी अंतर है."

टीम इंडिया को बताया फेवरेट

लतीफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, पाकिस्तान एक कमजोर टीम लग रही है और इसे हर कोई जानता है. भारत और पाकिस्तान में इसे 75-25 मानता हूं और टीम इंडिया जीत के लिए प्रबल दावेदार है. पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है, जो टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है."