अर्जुन-सानिया साथ गए थे दुबई? बहुत कुछ कहता है सारा का पोस्ट

सारा तेंदुलकर ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई ट्रिप की तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में एक खास बात ने सबका ध्यान खींचा. पहली तस्वीर में सारा अपने भाई अर्जुन के साथ नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सानिया चंडोक भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

Arjun tendulkar with saaniya chandhok: क्रिकेट की दुनिया में अपनी गेंदबाजी से पहचान बनाने वाले अर्जुन तेंदुलकर अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने जीवन की पिच पर अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. खबर है कि 13 अगस्त 2025 को एक निजी समारोह में अर्जुन तेंदुलकर की सगाई बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक के साथ हो गई. 

सवाल यह उठता है कि क्या अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक एक-दूसरे को पहले से जानते थे? इस सवाल का ठोस जवाब तो नहीं मिला है, लेकिन अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बारे में कुछ संकेत जरूर दिए हैं. सारा के इस पोस्ट से यह साफ होता है कि अर्जुन और सानिया की मुलाकात पहले भी हो चुकी थी. इतना ही नहीं, इस पोस्ट से यह भी पता चलता है कि दोनों दुबई में एक साथ समय बिता चुके हैं.

सानिया चंडोक कौन हैं?

सानिया चंडोक मुंबई के एक प्रभावशाली बिजनेस परिवार से आती हैं. वह मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं, जो ग्रेविस ग्रुप के चेयरमैन हैं. ग्रेविस ग्रुप मुंबई में हॉस्पिटैलिटी और खाद्य उद्योग में एक बड़ा नाम है. इस ग्रुप के पास क्वालिटी आइसक्रीम, ब्रुकलिन क्रीमरी और मरीन ड्राइव पर स्थित लग्जरी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल जैसे बड़े ब्रांड हैं.