IND Vs SA

'दोस्त और फैमिली के सामने उनकी क्या इज्जत...,' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

Yashasvi Jaiswal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन काफी चर्चा में रहा है. चयन समिति ने यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया. ऐसे में अब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

X
Praveen Kumar Mishra

Yashasvi Jaiswal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन काफी चर्चा में रहा है. चयन समिति ने यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया और उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया. यह निर्णय पूर्व खिलाड़ियों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि भारत को इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज की जरूरत थी. टीम में पहले से ही रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, और वाशिंगटन सुंदर जैसे पांच स्पिनर मौजूद हैं. 

बता दें कि पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी को डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन दूसरे मुकाबले में विराट कोहली की वापसी की वजह से इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी राय दी है और इसको पूरी तरह से समझ से परे बताया है.

यशस्वी जायसवाल को बाहर करना हैरान करने वाला फैसला

चयन समिति का यह फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस निर्णय पर सवाल उठाए हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि यशस्वी जायसवाल को टीम में बनाए रखना चाहिए था. उन्होंने कहा, "जब यशस्वी जायसवाल का नाम चैंपियंस ट्रॉफी टीम में आया था, तो उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गर्व हुआ था. लेकिन अब वह टीम से बाहर हैं. भारतीय क्रिकेट में चयन हमेशा हैरान करने वाला होता है."

चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "यशस्वी को अब टीम से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में उनकी फैमिली और दोस्तों के सामने क्या इज्जत बची होगी क्योंकि उनके चयन से सभी खुश हुए होंगे और अब बाहर कर दिया गया है."

संजय बांगर ने भी दी अपनी राय

वहीं, पूर्व कोच संजय बंगर ने वरुण चक्रवर्ती के टीम में शामिल होने पर चयनकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने कहा, "चयनकर्ताओं ने यह महसूस किया कि वरुण चक्रवर्ती का यशस्वी जायसवाल से अधिक महत्व है और इसलिए उन्होंने यह बदलाव किया."