'मां 3 घंटे सोती थीं, पिता ने नौकरी छोड़ दी', वैभव सूर्यवशी ने सुनाई संघर्ष की कहानी

हर तरफ से युवा खिलाड़ी की तारीफ होने के बावजूद, आरआर स्टार ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को देने में देर नहीं लगाई. सूर्यवंशी ने शुरूआती ओवर में लॉन्ग-ऑन पर 90 मीटर का छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की.

Imran Khan claims
Social Media

14 साल के वैभाव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तबाही मचा दी. वे आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. मैच के बाद  वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि उन्होंने अब तक जो सफलता हासिल की है, वह उनके माता-पिता की बदौलत है. इंडियन प्रीमियर लीग से बात करते हुए, बल्लेबाज ने अपने माता-पिता के समर्पण और बलिदान को श्रेय दिया, जिन्होंने उसे आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की.

सूर्यवंशी ने आईपीएल के आधिकारिक अकाउंट पर जारी एक वीडियो में कहा, आज मैं जो भी हूं, वह अपने माता-पिता की वजह से हूं. मेरी मां मेरी प्रैक्टिस की वजह से 2 बजे उठती थीं और 11 बजे सो जाती थीं और फिर मेरे लिए खाना भी बनाती थीं. मेरे पिता ने मेरे लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और अब मेरा भाई सब कुछ संभाल रहा है. घर पर हालात बहुत मुश्किल थे, लेकिन भगवान उन लोगों की देखभाल करते हैं जो कड़ी मेहनत के बावजूद सफल नहीं हो पाते.

हर तरफ से युवा खिलाड़ी की तारीफ होने के बावजूद, आरआर स्टार ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को देने में देर नहीं लगाई. सूर्यवंशी ने शुरूआती ओवर में लॉन्ग-ऑन पर 90 मीटर का छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की. 

 पोस्ट किए गए वीडियो में सूर्यवंशी ने यह भी कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम में जितना हो सके उतना योगदान देना चाहता हूं. इस युवा खिलाड़ी ने दिग्गज राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेलने के अवसर और आरआर में अपने साथियों से मिले अथक समर्थन और सलाह पर भी अपनी खुशी व्यक्त की, जिसने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया और खेल से पहले घबराहट और तनाव को दूर कर दिया.

India Daily