MI vs DC: नहीं रुक रही गेंदबाजों की कुटाई, अब जेक फ्रेजर ने MI के बॉलर्स को धो डाला

MI vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फिर तूफान आया. ये तूफानी दिल्ली के दिलेर अपने बल्ले से लाए. कप्तान पंत की टीम ने आज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई के सामने 258 रनों का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा कर दिया है.

India Daily Live
Published :Saturday, 27 April 2024
Updated :27 April 2024, 05:20 PM IST
फॉलो करें:

MI vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है. बैटिंग का निमंत्रण पाकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने आज मुंबई के गेंदबाजों की लंका लगा दी है. आज दिल्ली ने अपना ओपनिंग में बदलाव करते हुए पृथ्वी शॉ की जगह जेक फ्रेजर के साथ अभिषेक पोरेल को भेजा. दोनों ने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.पहले विकेट के लिए दिल्ली के दिलेरों ने 7.3 ओवर में 114 रन जोड़ दिए.  

दिल्ली के दिलेरों ने 20 ओवर में 257  रन कूट डाले हैं. अब मुंबई को जीत के लिए इतने ही ओवर में 258 रन बनाने होंगे. एक बार फिर से आईपीएल के इतिहास में 250 प्लस का स्कोर हो गया है. 


खूब कुटे मुंबई के गेंदबाज

मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई. ल्यूक वुड सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 68 रन लुटाए और एक विकेट लिया. वहीं, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिए.