700 कार, 58 हवाई जहाज! जानें कितनी शानदार LIFE जीते हैं व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर एक बार फिर से रूस की सत्ता पर काबिज हो गए. इन चुनाव में उन्हें 80% से ज्यादा वोट मिले.
फिर रूस की सत्ता पर काबिज हुए पुतिन
व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर एक बार फिर से रूस की सत्ता पर काबिज हो गए. इन चुनाव में उन्हें 80% से ज्यादा वोट मिले.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं पुतिन
पुतिन के पास एक ट्रेन है जिसे 'Ghost Train' कहा जाता है. रूस में अपनी यात्रा के लिए पुतिन इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. इस ट्रेन में पुतिन के इस्तेमाल के लिए हर प्रकार की सुविधा है. ट्रेन में जिम, एंटी एजिंग युक्त एक स्किन केयर और मसाज पार्लर, शाही टर्किश बाथ स्टीम रूम, शाही बेडरूम, ओर्नेट डाइनिंग कार्स, मूवी थिएटर आदि सभी प्रकार की सुविधाएं शामिल हैं.
परिंदा भी नहीं मार सकता पर
यह ट्रेन पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है. ट्रेन में पुतिन की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी और हथियार रहते हैं. किसी भी हमले की स्थिति में पुतिन की सुरक्षा के लिए जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण भी ट्रेन में हमेशा मौजूद रहते हैं. इस ट्रेन की कुल कीमत 74 मिलियन डॉलर बताई जाती है. यही नहीं इस ट्रेन के रखरखाव का सालाना खर्च 15.8 मिलियन आता है.
पुतिन के खजाने में और क्या-क्या
2015 में फोर्ब्स ने खुलासा किया कि वह (पुतिन) फोर्ब्स बिलियनेयर्स की सूची में नहीं थे क्योंकि वे 1 बिलियन डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति के उनके स्वामित्व को सत्यापित करने में सक्षम नहीं थे.
क्या दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं पुतिन
2017 में फाइनेंशिल बिल ब्राउनर ने अमेरिकी संसद की न्यायपालिका समिति के सामने घोषणा घोषणा की थी कि पुतिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 200 बिलियन है.
पुतिन की संपत्ति की हकीकत क्या
हालांकि रूसी मीडिया पुतिन के पास इतनी संपत्ति के दावे को खारिज करता रहा है. रूसी मीडिया के अनुसार, पुतिन को सालाना 140,000 डॉलर सैलरी मिलती है. फिर उनके पास इतनी संपत्ति कैसे हो सकती है.
700 कारें, 58 एयरक्राफ्ट की बात गलत
रूसी मीडिया का कहना है कि पुतिन के पास 700 कारें, 58 एयरक्राफ्ट, 19 घर, काले सागर में एक 190,000 वर्ग फुट का एक आलीशान बंगला है ये सारी खबरें गलत हैं.
पुतिन के पास 100 मिलियन की याच
यह भी कहा जाता है कि पुतिन के पास 100 मिलियन की एक याच और लग्जरी घड़ियों का कलेक्शन भी है.
इन लग्जरी ब्रांड्स की घड़ियां पहनते हैं पुतिन
कहा जाता है कि पुतिन के पास Patek Philippe की Perpetual Calendar नाम की घड़ी भी है जिसकी कीमत 60,000 डॉलर है. इसके अलावा पुतिन के पास Lange & Sohne Tourbograph लग्जरी ब्रांड की भी घड़ियां हैं.
2013 में पत्नी से ले लिया था तलाक
पुतिन ने साल 1983 में ल्यूडमिला पुतिना से शादी की थी जिनसे उनकी दो बेटियां मारिया और येकातेरिना हैं. हालांकि साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया था.