सूरज की रोशनी नहीं बल्कि बम धमाके से टूटती है मेरी नींद, एक वार रिपोर्टर की डायरी
Israel-Hamas war: इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है. इस दौरान हमारे इंडिया डेली लाइव के रिपोर्टर चंदन भारद्वाज इजरायल से लगातारा कवरेज कर रहे है और इजरायल और हमास के बीच चल रहे लगातार जंग के बारे में भी हमें पल-पल की अपडेट दे रहे हैं.
इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है , आज हमारा इजराइल में तीसरा दिन था. कल रात खाना खाते समय अचानक से हमास की तरफ से दागे गए रॉकेट की वजह से पूरा शहर अलर्ट अलार्म की गूंज से दहल गया . खाना छोड़ हम सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और फिर सब समान्य होने के बाद अपने कमरे में जब सोने आए तो मन में डर था की रात कैसे गुजरेगी .
इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है , आज हमारा इजराइल में तीसरा दिन था. कल रात खाना खाते समय अचानक से हमास की तरफ से दागे गए रॉकेट की वजह से पूरा शहर अलर्ट अलार्म की गूंज से दहल गया . खाना छोड़ हम सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और फिर सब समान्य होने के बाद अपने कमरे में जब सोने आए तो मन में डर था की रात कैसे गुजरेगी .
सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही वीरान पड़ी सड़कों पर जब हम उतरे तो दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था . हम गाजा बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे थे मन में अनिश्चिताएं लिए की ना जाने आगे क्या होगा? हमारे इसराईली ड्राइवर अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से हमे बॉर्डर तक के रास्ते में पड़ने वाले शहरों के बारे में जानकारियां दे रहे थे .
सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही वीरान पड़ी सड़कों पर जब हम उतरे तो दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था . हम गाजा बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे थे मन में अनिश्चिताएं लिए की ना जाने आगे क्या होगा? हमारे इसराईली ड्राइवर अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से हमे बॉर्डर तक के रास्ते में पड़ने वाले शहरों के बारे में जानकारियां दे रहे थे .
हम बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूर ही थे की अचानक आसमान में हमें जोरदार आवाज़ सुनाई दी और हम गाड़ी रोक सड़क किनारे बने बम शेल्टर में घुस गए. कुछ देर बाद हम बाहर निकले तो हमने इजराइली सेना के एक बड़े दस्ते को बॉर्डर की तरफ बढ़ते देखा और हम उनके पीछे चल पड़े. दस्ते में इजराइल के अत्याधुनिक टैंक और आर्टिलरी मौजूद थे . बॉर्डर से 2 किलोमीटर दूर इजराइली सेना ने हमें रोक दिया क्योंकि इसके आगे खतरा ज्यादा था .
हम बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूर ही थे की अचानक आसमान में हमें जोरदार आवाज़ सुनाई दी और हम गाड़ी रोक सड़क किनारे बने बम शेल्टर में घुस गए. कुछ देर बाद हम बाहर निकले तो हमने इजराइली सेना के एक बड़े दस्ते को बॉर्डर की तरफ बढ़ते देखा और हम उनके पीछे चल पड़े. दस्ते में इजराइल के अत्याधुनिक टैंक और आर्टिलरी मौजूद थे . बॉर्डर से 2 किलोमीटर दूर इजराइली सेना ने हमें रोक दिया क्योंकि इसके आगे खतरा ज्यादा था .
दिन भर हमने कई टैंक्स और सैनिकों को बॉर्डर की तरफ कूच करते देखा उनके चेहरों पर एक दृढ संकल्प नजर आ रहा था की इस बार हमास के ज़ंग में या पार होना है. बॉर्डर पर इस दौरान लगातार शेलिंग जारी थी और धीरे धीरे-धीरे सूर्य की किरणें भी कम होती जा रही थी .इजराइली सेना ने हमसे यहाँ से दूर जाने को कहा और हमने उनको खुद को सुरक्षित रखने की शुभकामनाएं देते हुए तेलअवीव की तरफ अपनी गाड़ी मोड़ ली .
दिन भर हमने कई टैंक्स और सैनिकों को बॉर्डर की तरफ कूच करते देखा उनके चेहरों पर एक दृढ संकल्प नजर आ रहा था की इस बार हमास के ज़ंग में या पार होना है. बॉर्डर पर इस दौरान लगातार शेलिंग जारी थी और धीरे धीरे-धीरे सूर्य की किरणें भी कम होती जा रही थी .इजराइली सेना ने हमसे यहाँ से दूर जाने को कहा और हमने उनको खुद को सुरक्षित रखने की शुभकामनाएं देते हुए तेलअवीव की तरफ अपनी गाड़ी मोड़ ली .
पूरे दिन की इस भाग दौड़ में हमें लौटते समय याद आया की हमने अपने साथ कुछ फल रखें थे दिन में खाने के लिए, पर जिन परिस्तिथियों में हम थे वहां हमें एक भी बार भूख नहीं लगी और वापस हम शहर की तरफ फल खाते हुए लौटने लगे.
पूरे दिन की इस भाग दौड़ में हमें लौटते समय याद आया की हमने अपने साथ कुछ फल रखें थे दिन में खाने के लिए, पर जिन परिस्तिथियों में हम थे वहां हमें एक भी बार भूख नहीं लगी और वापस हम शहर की तरफ फल खाते हुए लौटने लगे.
आज की रात गाजा में रह रहे लोगों के लिए भारी है. इजराइल आज गाजा पर ताबड़तोड़ हमले करने वाला है और इस दौरान मुझे यही रात अंतिम यही रात भारी वो गाना जो रामानंद सागर की रामायण में था बार बार याद आ रहा था .
आज की रात गाजा में रह रहे लोगों के लिए भारी है. इजराइल आज गाजा पर ताबड़तोड़ हमले करने वाला है और इस दौरान मुझे यही रात अंतिम यही रात भारी वो गाना जो रामानंद सागर की रामायण में था बार बार याद आ रहा था .