menu-icon
India Daily
share--v1

पॉप सिंगर सनम पुरी ने अपनी बेहद खूबसूरत गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी

भारतीय पॉप गायक सनम पुरी ने नागालैंड में एक निजी समारोह में मॉडल ज़ुचोबेनी तुंगो से शादी की. दोनों की शादी में पंजाबी और नागा संस्कृतियों की झलक देखने को मिली.

सनम पुरी ने अपनी प्रेमिका से की शादी

भारतीय पॉप सिंगर सनम पुरी ने अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल Zuchobeni Tungoe से 11 जनवरी को नागालैंड में शादी कर ली.

शादी में शरीक हुए बेहद करीबी लोग

दोनों की शादी में उनके घर-परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल हुए.

क्यों इतने फेमस हैं सनम पुरी

बता दें कि सनम पुरी हिंदी फिल्मों के पुराने गाने को गाने के लिए जाने जाते हैं.

मिस दिवा यूनिवर्स की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं जुकोबेनी

सनम लंबे समय से मिस दिवा यूनिवर्स की फाइनलिस्ट जुकोबेनी को डेट कर रहे थे.

शादी में देखने को मिली पंजाबी, नागा कल्चर की झलक

दोनों की शादी में पंजाबी और नागा कल्चर की झलक देखने को मिली.

ब्लैक सूट में जंच रहे थे सनम

शादी के दौरान सनम ने सफेद बटन-डाउन शर्ट के साथ काले रंग का टक्सीडो पहना था और उसकी जेब में एक फूल था.

ज़ुकोबेनी ने क्या पहना

वहीं ज़ुकोबेनी ने ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और ए-लाइन सिल्हूट के साथ एक सफेद साटन पोशाक पहनी थी, जिसे दस्ताने के साथ जोड़ा गया था.

किस थीम पर था वेडिंग वेन्यू

वेडिंग वेन्यू को सफेद और गोल्ड थीम पर सजाया गया था.

दो दिनों तक चला शादी का प्रोग्राम

शादी का यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला.