menu-icon
India Daily
share--v1

तलाक के बाद कुछ ऐसा है सानिया मिर्जा का हाल, तस्वीरें बयां कर रही कहानी

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है और शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना से शादी भी कर ली है. अब तलाक के बाद सानिया ने कुछ बेहतरीन फोटो शेयर की है.

तलाक के बाद कुछ ऐसा है सानिया मिर्जा का हाल, तस्वीरें बयां कर रही कहानी

तलाक के बाद कुछ ऐसा है सानिया मिर्जा का हाल, तस्वीरें बयां कर रही कहानी

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्ट रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की है.

कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस

इन तस्वीरों में सानिया मिर्जा काफी कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.

प्रिंटेड को-अर्ड सेट

सानिया ने प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहना हुआ है जो कि उन पर काफी जच रहा है.

बोल्ड मेकअप

सानिया ने इस दौरान बोल्ड मेकअप, बालों में बन और हैवी झूमके कैरी किया है.

सानिया का कैप्शन

फोटो शेयर कर सानिया ने लिखा, ‘प्रिंसेस फेस ऊपर करो, नहीं तो ताज खिसक जाएगा..’

फैंस बरसा रहे प्यार

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर हर कोई प्यार बरसा रहा है और उनकी मां ने भी उनकी नजर उतारी.

मां का कमेंट

सानिया की मां नसीमा ने कहा, अल्लाह बुरी नजर से बचाए...मेरी जान को.