menu-icon
India Daily
share--v1

Kiara Advani Saree look: दिल थाम कर बैठिए! कहीं साड़ी में कियारा को देख आपका भी दिल बाहर न आ जाए

Kiara Advani Saree look: कियारा आडवाणी अपनी तस्वीरों फैंस का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. कियारा हर आउटफिट में कमाल लगती हैं लेकिन इंडियन आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती.

India Daily Live

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी अपनी तस्वीरों फैंस का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं हटती हैं.

अप्सरा लगती हैं कियारा

कियारा हर आउटफिट में कमाल लगती हैं लेकिन इंडियन आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती.

बेहतरीन लगी कियारा

कियारा आडवाणी का हर लुक फैंस की नजरों में छा जाता है. इस साड़ी में भी वो बेहतरीन लग रही हैं.

बिजलियां गिराती दिखीं

अभिनेत्री इस रेड साड़ी में बिजलियां गिराती दिखाई दे रही हैं.

महरून साड़ी

कियारा की ये महरून साड़ी हर लड़की एक बारे पहनना तो जरूर चाहेगी.

कियारा की खूबसूरती

कियारा की खूबसूरती देख हर कोई उनसे नजरे ही नहीं हटा पाता है.

बला की खूबसूरत

ब्लैक साड़ी में तो कियारा आडवाणी का कोई तोड़ ही नहीं है, बला की खूबसूरत दिखती हैं.

व्हाइट साड़ी

इस व्हाइट साड़ी में कियारा को देख आप भी अपना दिल थाम लें वरना बाहर भी आ सकता है.