कियारा आडवाणी अपनी तस्वीरों फैंस का दिल जीतने में कभी पीछे नहीं हटती हैं.
कियारा हर आउटफिट में कमाल लगती हैं लेकिन इंडियन आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती.
कियारा आडवाणी का हर लुक फैंस की नजरों में छा जाता है. इस साड़ी में भी वो बेहतरीन लग रही हैं.
अभिनेत्री इस रेड साड़ी में बिजलियां गिराती दिखाई दे रही हैं.
कियारा की ये महरून साड़ी हर लड़की एक बारे पहनना तो जरूर चाहेगी.
कियारा की खूबसूरती देख हर कोई उनसे नजरे ही नहीं हटा पाता है.
ब्लैक साड़ी में तो कियारा आडवाणी का कोई तोड़ ही नहीं है, बला की खूबसूरत दिखती हैं.
इस व्हाइट साड़ी में कियारा को देख आप भी अपना दिल थाम लें वरना बाहर भी आ सकता है.