menu-icon
India Daily
share--v1

पीठ पर टैटू और ब्लैक ड्रेस में इस 22 साल की अभिनेत्री ने लगाया हॉटनेस का तड़का, फोटो देखे बिना रह नहीं पाएंगे आप

22 साल की इस अभिनेत्री का यह ब्लैक ड्रेस में हॉट अवतार देखकर लोग फोटो से आंखें नहीं हटा पा रहे हैं.

Mohit Tiwari
Courtesy: instagram

पीठ पर टैटू और ब्लैक ड्रेस में इस 22 साल की अभिनेत्री ने लगाया हॉटनेस का तड़का, फोटो देखे बिना रह नहीं पाएंगे आप

22 साल की इस अभिनेत्री का यह ब्लैक ड्रेस में हॉट अवतार देखकर लोग फोटो से आंखें नहीं हटा पा रहे हैं.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

कौन है यह अभिनेत्री?

इनका नाम अवनीत कौर है. हद से ज्यादा हॉट आउटफिट को इस अभिनेत्री ने जिस तरह से कैरी किया है वह तारीफ के काबिल है.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

लुक से मचाई तबाही

टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमर क्वीन अवनीत ने इन दिनों अपने लुक से तबाही मचाा रखी है.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

फैंशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं अवनीत

22 साल की अवनीत अपने फैंशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके बोल्ड और हॉट लुक लोगों को खूब पसंद आते हैं.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

नए फोटोशूट की तस्वीरें की हैं शेयर

ऐसा ही बोल्ड और हॉट अवतार अवनीत ने अपने नए फोटोशूट में दिखाया है. इसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

अच्छे से फ्लॉन्ट की बॉडी

उनके इस आउटफिट में उनकी टोंड एंड कर्वी बॉडी काफी अच्छे से फ्लॉन्ट हो रही है. एक्ट्रेस के इस फुल ब्लैक गाउन को लाइट वेट फैब्रिक से तैयार किया गया है. इसके लिए सूटिंग क्रेप-स्फटिक जाल और पोलिएस्टर मिक्स्ड कपड़े का इस्तेमाल किया गया है.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

दिया है किलर पोज

अवनीत ने ब्लैक कलर की वेस्टर्न आउटफिट में किलर पोज देते हुए फोटो शूट कराया है. इसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

ड्रेस में दी है ऑफ शोल्डर डीप नेकलाइन

इस ड्रेस में ऑफ शोल्डर डीप नेकलाइन दी गई है. इस कारण उनकी कॉलर बोन अच्छे से हाइलाइट हो रही है. गाउन में नीचे की ओर हेमलाइन पोर्शन पर मर्मेड ऐड किया गया है. इसकी लोअर लाइन पर फिंटिंग फिगर हगिंग रखी थी.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

इनके कलेक्शन से पिक की है ड्रेस

अवनीत ने इस अटायर को मुंबई बेस्ड फैशन डिजाइनर Manish Gharat के कलेक्शन से पिक किया है. इसकी कीमत 45 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है.

Courtesy: instagram/avneetkaur_13

हर इवेंट की बन जाती हैं शान

अवनीत जब भी कसी इवेंट या पार्टी में जाती हैं तो सबकी निगाहें उनपर ही टिक जाती हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!