menu-icon
India Daily
share--v1

एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने 36 साल की उम्र में किया सुसाइड, आखिर क्यों उठाया ये कदम

मशहूर एडल्ट स्टार काग्नी लिन कार्टर ने 36 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया. उनके इस कदम ने पूरी एडल्ड इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है.

काग्नी लिन कार्टर

एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने 36 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली.

दोस्त, फैंस सब हैरान

इस खबर ने उनके फ्रेंड्स और फैंस को एकदम हैरान कर दिया है.

घर में मिलीं मृत

वह ओहियो स्थित अपने घर में मृत पाई गईं.

अंतिम संस्कार के लिए दोस्त जुटा रहे फंड

उनके अंतिम संस्कार के लिए फंड जुटा रहे उनके मित्रों ने कहा कि यह खबर उनके लिए एक सदमे की तरह है.

10 फरवरी को किया था आखिरी पोस्ट

काग्नी लिन कार्टर ने 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था.

बिल्कुल भी परेशान नहीं थी काग्नी

उनकी पोस्ट से ऐसा बिल्कुल भी जाहिर नहीं हो रहा था कि वो किसी परेशानी से जूझ रही हैं.

2000 के दशक में शुरू किया था करियर

किग्नी ने 2000 के दशक में एडल्ट फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था.

जीते कई पुरस्कार

एडल्ट इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए काग्नी ने कई AVN पुरस्कार जीते.

फिर बनीं पोल डांसर

इसके बाद उनका एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से मोह भंग हो गया और 2019 में काग्नी लॉस एंजिल्स छोड़कर एक डांस स्टूडियो में नियमित पोल डांसर बन गई थीं.

पोल डांस से था प्यार

काग्नी को डांस, सिंगिंग से बेहत प्यार था. अपने इंस्टाग्राम पर वह पोल डांस करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती थीं.