menu-icon
India Daily
share--v1

पहले पति पर मारपीट के आरोप, दूसरे संग भी सालभर नहीं चली इस एक्ट्रेस की शादी!

दलजीत कौर की शादीशुदा लाइफ अच्छी नहीं चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस और निखिल पटेल के बीच काफी मनमुटाव हैं.

Courtesy: दलजीत कौर

दलजीत कौर

दलजीत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी.

Courtesy: पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

दलजीत कौर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

Courtesy: निखिल पटेल से शादी

निखिल पटेल से शादी

दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही है, उन्होंने अभी हाल ही में निखिल पटेल से शादी की थी.

Courtesy: जल्द तलाक लेंगी दलजीत

जल्द तलाक लेंगी दलजीत

हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और अब ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं.

Courtesy: शालीन भनोट से शादी

शालीन भनोट से शादी

दलजीत कौर ने इससे पहले एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी जिसके कुछ साल बाद इनका तलाक हो गया.

Courtesy: घरेलू हिंसा का आरोप

घरेलू हिंसा का आरोप

अभिनेत्री ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

Courtesy: जेडन

जेडन

दलजीत कौर का एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है जो उनके साथ ही रहता है.

Courtesy: कॉन्ट्रैक्ट किए खत्म

कॉन्ट्रैक्ट किए खत्म

अब खबरों की मानें तो दलजीत कौर ने निखिल पटेल से भी सारे कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं.