IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-बेंगलुरु का मैच, फैंस का टूटा दिल
IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मुकाबला एक बार फिर से शुरू हो गया है. 17 मई शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला हो रहा है.
IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मुकाबला एक बार फिर से शुरू हो गया है. 17 मई शनिवार को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है.
10:29:34 PM
IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: कोलकाता-बेंगलुरु का मैच रद्द
बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश के चलते KKR और RCB का मुकाबला रद्द कर दिया गया है. पहले मैच को 5-5 ओवरों का कराने की बात हो रही थी, लेकिन बारिश के चलते वह भी नहीं हो सका.
10:02:59 PM
IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: बेंगलुरु में बूंदाबांदी जारी
5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10.56 बजे है. अभी लगभग एक घंटा और बाकी है लेकिन बूंदाबांदी जारी है.
07:54:47 PM
IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: चिन्नास्वामी में नहीं रुक रही बारिश
चिन्नास्वामी में बारिश तेज हो रही है. 5 ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM है. अगर मैच 8:45 PM (IST) तक शुरू नहीं होगा तो उसके बाद ही ओवर कम होना शुरू होगा.
07:03:34 PM
IPL 2025, KKR vs RCB Live Score Update: देर से होगा टॉस
चिन्नास्वामी में बारिश की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन बारिश अभी भी लगातार हो रही है. बारिश को देखते हुए टॉस देर से होगा.
06:47:11 PM
KKR vs RCB मुकाबले में बारिश का साया
टॉस के लिए कुछ ही मिनट बचे हैं फिलहाल बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है. पिच और इनर सर्कल को ढक दिया गया है. मैच का देरी से होना तय है.