Parliament Winter Session Day 13 LIVE Updates: लोकसभा की कार्यवाही मध्य रात्रि 12 बजे तक बढ़ाई गई
Parliament Winter Session Live Updates: बुधवार को संसद का दिन बहुत व्यस्त रहने की उम्मीद है. यह सत्र अपने अहम पड़ाव पर पहुंच गया है. आज कई बिलों को लेकर चर्चा हो सकती है. शांति बिल, वीबी जी राम जी बिल आदि को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच इन बिलों पर बात की जा सकती है.
Parliament Winter Session Live Updates: बुधवार को संसद का दिन बहुत व्यस्त रहने की उम्मीद है. यह सत्र अपने अहम पड़ाव पर पहुंच गया है. आज कई बिलों को लेकर चर्चा हो सकती है. शांति बिल, वीबी जी राम जी बिल आदि को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच इन बिलों पर बात की जा सकती है. सत्र सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगा, जिसके दौरान संसद सदस्य (सांसद) मंत्रियों से उनके विभागों के काम के बारे में सवाल पूछ सकते हैं.
केंद्र सरकार लोकसभा में दो बड़े बिल पास कराने पर जोर देने की योजना बना रही है. इनमें से एक SHANTI बिल है, जो परमाणु क्षेत्र से संबंधित है. इस बिल का मकसद देश में परमाणु ऊर्जा के सुरक्षित, नियंत्रित और जिम्मेदार इस्तेमाल को बढ़ावा देना है. दूसरा महत्वपूर्ण बिल VB–G RAM G बिल है, जो ग्रामीण रोजगार पर केंद्रित है. यह बिल ग्रामीण परिवारों के लिए 125 दिनों के सवेतन काम की कानूनी गारंटी का प्रस्ताव करता है. आज क्या-क्या चर्चा की जाएंगी, यहां जानें सभी लाइव अपडेट्स...
10:14:53 PM
लोकसभा की कार्यवाही रात्रि 12 बजे तक बढ़ाई गई
लोकसभा में इस वक्त 'विकसित भारत - जी राम जी विधेयक 2025' पर चर्चा चल रही है. चर्चा के लिए लोकसभा की कार्यवाही मध्य रात्रि 12 बजे तक बढ़ाई गई है.
07:16:44 PM
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही कल यानि 18-12-2025 सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
07:14:17 PM
राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन विधेयक, 2025) पारित
राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानून संशोधन विधेयक, 2025) पारित हो गया है.
06:52:16 PM
मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं कर सकते: कांग्रेस
राज्यसभा में नए बीमा विधेयक पर बहस के दौरान कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मुनााफाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
06:19:09 PM
राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा बिल पर चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा बिल पर चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दे रही हैं.
06:17:54 PM
लोकसभा की कार्यवाही 10 बजे तक चलेगी
लोकसभा की कार्यवाही रात 10 तक चलेगी.
05:04:21 PM
विपक्षी पार्टियां विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं-जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने परमाणु ऊर्जा बिल पर कहा कि विपक्षी पार्टियां विरोध करने के बिल का लिए विरोध कर रहे हैं. हमारी सरकार ने बिल को ठीक से परिभाषित किया है, और हमने इसमें शामिल प्राइवेट पार्टियों को ज़्यादा अधिकार और आज़ादी दी है.
03:28:35 PM
सबका बीमा सबकी रक्षा विधेयक को संसद की चयन समिति को भेजें-
कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा विधेयक का विरोध करते हुए विधेयक को संसद की प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया.
02:26:43 PM
परमाणु ऊर्जा विधेयक पर क्या है उद्देश्य
लोकसभा में The Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India Bill, 2025 पर चर्चा जारी है . इस विधेयक का उद्देश्य भारत के परमाणु ऊर्जा कानूनों का आधुनिकीकरण करना और इस क्षेत्र को सबके लिए सुलभ बनाना है.
02:19:14 PM
राज्यसभा में निरसन और संशोधन विधेयक पारित करने के लिए पेश
कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन मेघवाल ने राज्यसभा में निरसन और संशोधन विधेयक पारित करने के लिए पेश.
01:12:30 PM
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है,
12:34:00 PM
लोकसभा में VB G RAM G बिल और SHANTI बिल पर चर्चा
विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 और सस्टेनेबल हार्नेसिंग ऑफ एटॉमिक एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल को लेकर चर्चा चल रही है. कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा है कि विपक्ष ने अनुरोध किया है कि दोनों बिलों को स्टैंडिंग कमेटी या संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाए.
11:36:16 AM
कांग्रेस का काम ही है केवल विरोध प्रदर्शन करना- मनीष जायसवाल
भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने MGNREGA का नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर कहा-
11:35:38 AM
कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल किया- रामेश्वर शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा-
11:34:36 AM
कांग्रेस को दर्द बापू के नाम से नहीं है- दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 पर कहा-
11:03:10 AM
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
11:02:32 AM
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
11:00:15 AM
विपक्षी सांसदों ने MGNREGA का नाम बदलने के विरोध में संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन
10:44:03 AM
हम गांधी के खिलाफ नहीं हैं- चलवाडी नारायणस्वामी
विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष चलवाडी नारायणस्वामी ने MGNREGA का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने पर कहा-
10:13:56 AM
इस योजना की आत्मा को ही खत्म कर रहे हैं- मनोज झा
जी-राम-जी बिल पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "...बीजेपी के अंदर भी लोग इससे परेशान हैं, NDA में भी लोग परेशान हैं."
10:07:13 AM
इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर कांग्रेस ने लोकसभा में चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को लोकसभा में इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
10:06:19 AM
महात्मा गांधी के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है?- हनुमंत राव
कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने MGNREGA का नाम बदलने पर कहा-
09:53:18 AM
11 बजे शुरू होगा संसद सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. आज कई अहम बिलों को लेकर गहन चर्चा किए जाने की उम्मीद है.