Parliament Monsoon Session Live Updates: लोकसभा ने कराधान कानून संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया
Parliament Monsoon Session Live Updates: आज संसद में दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे के कुछ दिनों बाद, 25 विपक्षी दलों के 300 से ज्यादा सांसद संसद भवन से दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग (ECI) मुख्यालय तक मार्च करेंगे. खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने न तो इस मार्च के लिए कोई अनुमति दी है और न ही नेताओं ने पुलिस से अनुमति के लिए कोई औपचारिक अनुरोध किया है.
Parliament Monsoon Session Live Updates: आज संसद में दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे के कुछ दिनों बाद, 25 विपक्षी दलों के 300 से ज्यादा सांसद संसद भवन से दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग (ECI) मुख्यालय तक मार्च करेंगे. खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने न तो इस मार्च के लिए कोई अनुमति दी है और न ही नेताओं ने पुलिस से अनुमति के लिए कोई औपचारिक अनुरोध किया है.
बता दें कि यह मार्च संसद भवन स्थित मकर द्वार से परिवहन भवन होते हुए सुबह 11.30 बजे निर्वाचन सदन (चुनाव आयोग), नई दिल्ली तक होगा. यह इंडिया ब्लॉक शुरू करेगा और इसमें आम आदमी पार्टी (आप) भी शामिल हो सकती है.
05:58:20 PM
लोकसभा ने कराधान कानून संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया
लोकसभा ने कराधान कानून संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया.
05:41:32 PM
मध्य प्रदेश की सड़कों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे-जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च में हम राहुल गांधी और अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं हम भाजपा सरकार और चुनाव आयोग को भी चेतावनी देते हैं कि अगर यह तानाशाही प्रवृत्ति जारी रही, तो मध्य प्रदेश की सड़कों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे.
03:37:06 PM
चुनाव आयोग का डेटा फटेगा- राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जानता है कि उसका डेटा फटेगा. जो वो छिपाने की कोशिश कर रहा है, उसे हम निकाल देंगे.
02:52:38 PM
संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पर हिारासत में हैं विपक्षी नेता
दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पर इंडिया ब्लॉक के नेता मौजूद हैं, जिन्हें संसद से भारतीय चुनाव आयोग तक मार्च करते समय दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
02:41:51 PM
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक लोकसभा में पेश
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को लोकसभा में पेश किया गया. खेल मंत्री मनसुश माडंविया ने ये बिल पेश किया.
02:39:12 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में संशोधित आयकर विधेयक पेश किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में संशोधित आयकर विधेयक पेश किया. सदन की कार्यवाही दो बजे शुरू होने के बाद उन्होंने ये विधेयक पेश किया.
01:47:14 PM
राहुल गांधी को धर्मेंद्र प्रधान की चुनौती, बिहार जाकर मतदाता सूची में जुड़वाएं हटाए नाम
केंद्रीय मंत्री विपक्ष के चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंंने राहुल गांधी को चुनौती देता हूँ कि वे स्वयं बिहार जाएं और मतदाता सूची से हटाए गए नामों को जुड़वाएं.
01:30:56 PM
राहुल समेत अन्य विपक्षी नेताओं को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया
वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च करने जा रहे राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
01:03:04 PM
चुनाव आयोग चीज़ों को अलग तरीक़े से संभाल सकता था: खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "उन्होंने जो कहा है वो सच है और मेरा बयान भी वही है. अगर कोई सरकार चुनाव आयोग के पास भी नहीं जाती, तो पता नहीं उसे किस बात का डर है. ये वीवीआईपी लोगों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन है... चुनाव आयोग चीज़ों को अलग तरीक़े से संभाल सकता था. सभी गठबंधन दलों से 30 सांसदों को चुनना संभव नहीं है..."
12:37:08 PM
पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया
चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च में हंगामा के बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है.
12:34:16 PM
ये संविधान को बचाने की लड़ाई है-राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च पर कहा कि ये संविधान की लड़ाई है. ये लड़ाई वन मेन वन वोट के लिए हैं. हमें शुद्ध वोटर लिस्ट चाहिए.
12:28:28 PM
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- शशि थरूर
12:27:58 PM
यहां मार्च निकालने के बजाय उन्हें (विपक्ष को) गांवों और ग्रामीण इलाकों में जाना चाहिए- राजीव प्रताप रूडी
12:27:28 PM
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने नारे लगाए
12:26:56 PM
मैंने कल चुनाव आयोग को स्पष्ट तरीके से खत में लिखा था- जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "मैंने कल चुनाव आयोग को स्पष्ट तरीके से खत में लिखा था.
12:26:20 PM
क्या उनकी मांग में कोई दम है? - रवि शंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा-
12:25:42 PM
INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च निकाला
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा-
12:24:58 PM
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए
11:33:08 AM
INDIA गठबंधन के नेता संसद भवन के मकर द्वार पर एकत्रित हुए
11:27:17 AM
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
11:26:58 AM
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
11:06:56 AM
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
11:06:14 AM
लोकसभा की कार्यवाही शुरू
11:01:27 AM
यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग पर उंगलियां उठ रही हैं.- अखिलेश यादव
11:01:13 AM
राज्यसभा सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया
तीन राज्यसभा सांसदों रंजीत रंजन, अखिलेश प्रसाद सिंह और रजनी पाटिल ने भारत की चुनावी प्रक्रियाओं की निष्पक्षता पर चर्चा की मांग करते हुए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
11:01:02 AM
मार्च से पहले सिक्योरिटी टाइट
11:00:45 AM
मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई
11:00:10 AM
लोकसभा चुनाव 2024 में 'वोट चोरी' का विरोध
लोकसभा चुनाव 2024 में 'वोट चोरी' के विरोध में आज 25 से अधिक विपक्षी पार्टियों के 300 से ज्यादा सांसद संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे. मार्च का उद्देश्य बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया और चुनाव में गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाना है. कांग्रेस ने समर्थन हेतु पोर्टल लॉन्च किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां