Lok Sabha Elections 2024: स्थिरता और अस्थिरता के बीच की लड़ाई है लोकसभा चुनाव

Lok Sabha's Election Live News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर दिन चुनावी रैलियां हो रही हैं. एक तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी तो दूसरी तरफ से राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी विपक्ष की सुस्ती को देखते हुए कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं.

India Daily Live
LIVETV

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. 7 मई को होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अभी तक दो चरण के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं. दूसरे चरण के लिए पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों के पास अपना नाम वापस लेने का आज आखिरी मौका है. वहीं, इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है और हर पार्टी के लोग जमकर रैलियां कर रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता भी जमीन पर नजर आ रहे हैं.