Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Live: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा अव्वल, यूपी रहा फिसड्डी  

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वायनाड, मथुरा और तिरुवनंतपुरम पर सबकी निगाहें टिकी हैं. राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी के भाग्य पर आज मुहर लगेगी. पढ़ें चुनाव के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.

Gyanendra Tiwari
LIVETV

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ सज चुके हैं. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. केरल की 20 लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, बिहार और असम की 5 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग है. छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहीं त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की 1-1 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई थी, जिसमें 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़े थे. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. पूर्णिया में पप्पू यादव, वायनाड में राहुल गांधी, मथुरा में हेमा मालिनी, केरल के तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर की लोकसभा सीट पर वोटिंग आज ही हो रही है. पढ़ें चुनाव के पल-पल की अपडेट, इंडिया डेली लाइव पर.