Lok Sabha Elections 2024: विपक्ष पर पीएम का हमला, चुनाव आयोग की सख्ती और कश्मीर में एनकाउंटर सहित तक जानें दिन भर की बड़ी खबरें

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग कल होनी है. एक दिन पहले यानी आज नामांकन से लेकर रैलियों का दौर है. अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी यूपी और एमपी में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे, जहां वे जहीराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Social Media
Shubhank Agnihotri
LIVETV

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग कल होनी है. एक दिन पहले यानी आज नामांकन से लेकर रैलियों का दौर चला . अखिलेश यादव ने आज कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी यूपी और एमपी में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज हैदराबाद के दौरे पर रहे और जहीराबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.