Bihar Assembly Elections 2025

World Chocolate Day 2025: चॉकलेट डे के दिन घर पर बनाएं ये 5 आसान चॉकलेट रेसिपीज, खाते ही आ जाएगा मजा!

हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन चॉकलेट प्रेमियों के लिए खास होता है, जब वे बिना किसी झिझक के अपनी पसंदीदा चॉकलेट का आनंद लेते हैं. इस बार घर पर ही ट्राय करें कुछ आसान और टेस्टी चॉकलेट रेसिपीज, वो भी बिना झंझट के.

Imran Khan claims
Pinterest

World Chocolate Day 2025: हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर चॉकलेट लवर्स के लिए होता है जब वे बिना किसी गिल्ट के अपने फेवरेट चॉकलेट्स का मजा उठा सकते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें चॉकलेट से खास लगाव है, तो इस बार कुछ नया ट्राय कीजिए चॉकलेट की आसान और झटपट बनने वाली रेसिपीज घर पर ही.

चॉकलेट मग केक: अगर जल्दी में मीठा खाने का मन हो, तो यह केक सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. एक मग में मैदा, कोको पाउडर, चीनी, दूध, तेल और चुटकीभर बेकिंग पाउडर मिलाएं. फिर इसे 1–2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें और तैयार है सॉफ्ट, गूई केक

नो-बेक चॉकलेट ओट्स कुकीज 

बिना ओवन के भी स्वादिष्ट कुकीज! रोल्ड ओट्स, पीनट बटर, कोको पाउडर और शहद मिलाकर छोटे-छोटे कुकी शेप में बना लें और फ्रिज में सेट होने तक रखें. यह हेल्दी और एनर्जी देने वाली स्नैक है.

चॉकलेट बार्क 

मिल्क या डार्क चॉकलेट को पिघलाकर एक ट्रे में फैलाएं. ऊपर से अपने मनपसंद टॉपिंग्स डालें जैसे ड्राय फ्रूट्स, प्रेट्जल या कैंडीज. ठंडा होने पर इसे तोड़ लें. ये गिफ्ट के लिए भी परफेक्ट होता है.

चॉकलेट फज 

सिर्फ तीन चीजों से तैयार करें क्रीमी चॉकलेट फज कंडेंस्ड मिल्क, चॉकलेट चिप्स और थोड़ा बटर. इन सबको पिघलाकर एक ट्रे में डालें और सेट होने तक फ्रिज में रखें. फिर स्क्वायर में काट लें.

हॉट चॉकलेट बम्स 

सिलिकॉन मोल्ड्स में पिघला हुआ चॉकलेट भरकर आधे गोले बनाएं. इनके अंदर कोको मिक्स और मिनी मार्शमैलो डालें और दो हिस्सों को जोड़ें. दूध में डालते ही ये बम स्वाद का धमाका कर देते हैं.


 

India Daily