हिमाचल से उत्तराखंड तक, बर्फबारी से लदे पहाड़; 26 जनवरी के लॉंग वीकेंड पर अपनों के साध करें जन्नत की सैर

26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर ट्रैवल का प्लान बना रहे लोगों के लिए मौसम से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. अगर आप भी स्नोफॉल देखने का सपना संजोए बैठे हैं, तो जान लें कि इस वीकेंड किन जगहों पर सफेद नजारे देखने को मिल सकते हैं.

Reepu Kumari

26 जनवरी का लॉन्ग वीकेंड इस बार घूमने के शौकीनों के लिए खास बनता नजर आ रहा है. शहरों की भागदौड़ और रोजमर्रा की थकान से दूर लोग सुकून और ठंडे मौसम का आनंद लेना चाहते हैं. जनवरी का आखिरी हफ्ता, छुट्टियों का सही तालमेल और पहाड़ों की ओर खिंचता मन, इन सबने हिल स्टेशनों को फिर से ट्रेंड में ला दिया है.

हालांकि इस साल जनवरी में बर्फबारी उम्मीद से कम रही है, लेकिन लॉन्ग वीकेंड से पहले मौसम ने करवट लेने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में स्नोफॉल हो सकता है. ऐसे में जो लोग इस वीकेंड बर्फ से ढकी वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय साबित हो सकता है.

मौसम का बदलेगा मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके असर से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. यही कारण है कि इस बार लो-एल्टीट्यूड हिल स्टेशन की जगह ज्यादा ऊंचाई वाले डेस्टिनेशन बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं.

हिमाचल में कहां दिखेगी बर्फ

हिमाचल प्रदेश में इस बार बर्फबारी मुख्य रूप से ऊपरी इलाकों तक सीमित रहने की संभावना है. शिमला, कुफरी और कसौली जैसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स पर स्नोफॉल के आसार बेहद कम बताए जा रहे हैं. हालांकि ठंड और हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा, जिससे घूमने का मजा कम नहीं होगा.

ट्रैवल प्लान करते समय ध्यान रखें

अगर आप 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ऊंचाई वाले डेस्टिनेशन चुनना समझदारी होगी. यात्रा से पहले मौसम की ताजा अपडेट जरूर चेक करें और सड़क हालात की जानकारी लें. सही प्लानिंग के साथ यह लॉन्ग वीकेंड आपकी यादों में लंबे समय तक बस सकता है.