AQI Women World Cup 2025

Tira Beauty इवेंट में अपनी बेटी ईशा संग नजर आईं नीता अंबानी, अपने स्टाइलिस्ट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Nita Ambani-Isha Ambani: नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं. दरअसल, मां और बेटी मुंबई में आयोजित Tira Beauty इवेंट में नजर आईं थीं, जहां उन्होंने अपने यूनिक लुक और आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा.

Imran Khan claims
Instagram

Nita Ambani-Isha Ambani: नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी इन दिनों चर्चा में बनी हुईं हैं. दरअसल, मां और बेटी मुंबई में आयोजित Tira Beauty इवेंट में नजर आईं थीं, जहां उन्होंने अपने यूनिक लुक और आउटफिट से सभी का ध्यान खींचा. इवेंट में ईशा ने Giorgio Armani का कस्टम कूटूर पहना, वहीं नीता अंबानी ने ब्लैक-एंड-व्हाइट डिजाइनर आउटफिट पहना थाय

इस इंवेंट से जुड़ा एक वीडियो इंफ्लुएंसर सूफी मोतिवाला ने अपने  इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सूफी ने नीता और ईशा से उनके लुक्स को रेट करने के लिए कहा, तो नीता अंबानी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं वही पहनती हूं जो मुझे पसंद है, मेरे पास कोई स्टाइलिस्ट नहीं है. इस पर ईशा ने तुरंत कहा, 'यह 10 में 10 है.'

ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी का कस्टम Giorgio Armani का शिमरी लैवेंडर आउटफिट ने सबका ध्यान खींचा. इसमें एक टेलर्ड ब्लेजर था जिसमें पैडेड शोल्डर, फुल-स्लीव्स और स्टेटमेंट-बन नेकलाइन थी. इसे मैचिंग वेस्टकोट और स्ट्रेट-फिट पैंट्स के साथ पेयर किया गया था. ईशा ने सिल्वर स्लिंगबैक स्टिलेटोस, सीक्विनड बो-शेप क्लच और पिंक डायमंड ईयररिंग्स पहने थे. उनका मेकअप भी परफेक्ट था - डार्क ब्रो, मस्कारा-लैशेस और ग्लॉसी पिंक लिप्स के साथ उनकी स्किन ग्लो कर रही थी.

नीता अंबानी का क्लासी लुक

नीता अंबानी ने इस इवेंट के लिए एक ट्वीड जैकेट पहना जिसमें ब्लैक-एंड-व्हाइट चेक पैटर्न था. जैकेट में वी-नेकलाइन, फुल-स्लीव्स और रिलैक्स्ड फिट था. उन्होंने इसे ब्लैक फ्लेयर्ड सीक्विन पैंट्स और स्ट्राइप-प्रिंटेड शर्ट के साथ पेयर किया. उनकी चांद-सी चमक देने वाली कर्ल्स और मेकअप ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया. साथ ही, नीता ने अपनी बेटी के क्लोसेट से ईयररिंग्स और पॉपकॉर्न चेनल बैग को एक्सेसराइज किया.

 


India Daily