IPL 2026

आए दिन दर्द करते हैं तलवे तो समझ लीजिए इस गंभीर बीमारी ने दे दी है दस्तक

Pain in the sole: अगर आए दिन आपके तलवे में दर्द रहता है तो ये किसी बड़ी समस्या का कारण हो सकता है. वैसे आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते लीवर से जुड़ी समस्या आम बात हो गई है.

Gyanendra Tiwari

Pain in the sole: सर्दियों का मौसम आ गया है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने तैयारियां भी कर ली हैं. इस मौसमें में कई जोड़ों की दर्द की समस्या आम बात हो जाती है. 60 साल की उम्र वालों के घुटनों में दर्द रहता है. ये दर्द तो आम बात हो गई लेकिन अगर आए दिन आपके तलवे में दर्द रहता है तो ये किसी बड़ी समस्या का कारण हो सकता है.
 

शरीर का महत्वपूर्ण अंग
 

अगर तलवे का दर्द खत्म नहीं हो रहा है तो समझ लीजिए लीवर खराब हो गया है. यानी आप लीवर से जुड़ी किसी न किसी बीमारी का आप शिकार हो चुके हैं. वैसे आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते लीवर से जुड़ी समस्या आम बात हो गई है. लेकिन लीवर से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या को अनदेखा करना बहुत ही घातक साबित हो सकता है.


 

लीवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है. अगर लीवर ठीक से काम नहीं करता तो शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित हो जाते हैं. लीवर खराब  होने का मतलब की आप हमेशा अस्वस्थ रहेंगे.
 

लीवर खराब होने के ये हैं लक्षण
 

आमतौर पर जब भी लीवर से जुड़ी कोई समस्या आती है तो पैरों, घुटनों, और तलवों में सूजन और दर्द महसूस होने लगता है. अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं तो समझ लीजिए की आपका लीवर खराब है. हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिरोसिस, फैटी लिवर की बीमारी और कैंसर जैसी घातक बीमारी के आप शिकार भी हो सकते हैं.



 

क्यों होती है लीवर से जुड़ी समस्या
 

कई बार अधिक दवाइयों का सेवन करने से लीवर से जुड़ी समस्या हो सकती है. दवाइयों का साइड इफेक्ट लीवर को डैमेज कर सकता है. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह पर कोई भी उल्टी-सीधी दवा का सेवन न करें. खाने में न तो ज्यादा चीनी और न ही ज्यादा नमक का सेवन करें.   

Disclaimer:  यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम किसी भी जानकारी के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.  बताई विधि, तरीक और सुझाव को अमल में लाने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
 

यह भी पढ़ें-   देश में Cervical Cancer से हर साल होती है 77 हजार से ज्यादा महिलाओं की मौत, जानें- लक्षण और बचाव के उपाय