SBI SCO Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का अवसर, 150 ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पदों के लिए आवेदन जारी, ये है प्रोसेस

भारतीय स्टेट बैंक ( SBI) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जो लोग आवेदन करने को इच्छुक हैं वो आवेदन कर सकते हैं. बैंक की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 150 पदों को भरा जाएगा.

Pinteres
Reepu Kumari

SBI Recruitment: भारतीय स्टेट बैंक ( SBI) ने नौकरी का अच्छा मौका निकला है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं और आपको लगता है कि इस पद के लिए आवदेन कर सकते हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा.

इसके लिए उम्मीदवार को SBI की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाना होगा. ध्यान रहे कि आप आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 150 पदों को भरा जाएगा.

पंजीकरण प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू होगी और 23 जनवरी, 2025 को समाप्त होगी. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.

पात्रता मापदंड

जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में) तथा IIBF द्वारा फॉरेक्स में प्रमाण-पत्र (प्रमाण-पत्र की तिथि 31.12.2024 तक होनी चाहिए) प्राप्त होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा.  इस प्रक्रिया में योग्यता अंक बैंक तय करेगी. जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं उनको इस बात पर भी फोकस करना होगा कि बैंक मेरिट लिस्ट केवल इस प्रोसेस में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार करेगी. यदि एक से अधिक उम्मीदवार कट-ऑफ अंक (कट-ऑफ बिंदु पर सामान्य अंक) प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के अनुसार अवरोही क्रम में मेरिट में स्थान दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क ₹ 750/- है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं है. जान लें कि भूगतान के लिए आपसे कुछ जरुरी सवाल किए जाएंगे. उस सावल का जवाब देने के बाद ही आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर कर सकते हैं. 

आवेदन कैसे करें

  1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  2. अगले चरण में आपको होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. तीसरे चरण में आपरके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको करंट ओपनिंग्स लिंक पर क्लिक करना होगा.
  4. फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
  5. ऑनलाइन आवेदन लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.
  6. रजिस्टर करें और खाते में लॉगिन करें.
  7. जो जानकारी मांगी जाए इसे भर दें. उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें.
  8. अब सबमिट पर क्लिक कर लेना है.  पेज को डाउनलोड करना ना भूलें.
  9. हो सके तो आगे के लिए एक हार्ड कॉपी भी निकलवा लें.