कर्नाटक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

कर्नाटक स्कूल शिक्षा विभाग ने KARTET 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार sts.karnataka.gov.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि से रिजल्ट देख सकते हैं. पासिंग मार्क्स और फाइनल आंसर की भी जारी की गई है.

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: कर्नाटक में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. स्कूल शिक्षा विभाग, कर्नाटक ने 23 दिसंबर को कर्नाटक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी KARTET 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 

इस परीक्षा में शामिल हुए हजारों अभ्यर्थी अब अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. विभाग ने रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है, जिससे उम्मीदवार अपने अंकों की पुष्टि कर सकते हैं.

KARTET 2025 का रिजल्ट जारी

KARTET 2025 की परीक्षा 7 दिसंबर को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट sts.karnataka.gov.in और schooleducation.karnataka.gov.in पर रिजल्ट उपलब्ध करा दिया है. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

पास होने के लिए कितने अंक जरूरी

विभाग ने KARTET 2025 के लिए स्पष्ट पासिंग क्राइटेरिया तय किया है. सामान्य, 2A, 2B, 3A और 3B कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 में से कम से कम 90 अंक यानी 60 प्रतिशत लाना जरूरी है. वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत रखी गई है, जो 150 में से 83 अंकों के बराबर है.

KARTET रिजल्ट 2025 कैसे देखें

उम्मीदवार सबसे पहले schooleducation.karnataka.gov.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर “KARTET Eligibility Certificate Download” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया लॉगिन पेज खुलेगा. यहां एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा. उम्मीदवार भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

रिजल्ट शीट में कौन-कौन सी जानकारी

KARTET रिजल्ट 2025 की स्कोरशीट में उम्मीदवार से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी गई हैं. इसमें अभ्यर्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर, दिया गया पेपर यानी पेपर 1 या पेपर 2, प्राप्त अंक, पास या फेल की स्थिति और सर्टिफिकेट से संबंधित विवरण शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जानकारियां ध्यान से जांच लें.

फाइनल आंसर की भी हुई जारी

रिजल्ट के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने KARTET 2025 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है. इससे उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यह समझ सकते हैं कि उन्हें कितने अंक मिले हैं. विभाग का कहना है कि फाइनल आंसर की के बाद रिजल्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. सफल उम्मीदवार आगे की शिक्षक भर्ती प्रक्रियाओं के लिए पात्र होंगे.