देश के इस यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं पढ़ाई? जापान में इंटर्नशिप से डायरेक्ट जॉब पाने का मौका
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए जापान में इंटर्नशिप और जॉब का नया अवसर सामने आया है. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल और इंडिया-जापान टैलेंट ब्रिज की साझेदारी से छात्र जापानी कंपनियों में काम कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत में कई छात्रों का यह सपना होता है कि वो जापान जाकर जॉब करे. लेकिन समझ नहीं आता कि इसे पूरा कैसे करें. यहां हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह खबर किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. विदेशी अनुभव और इंटरनेशनल करियर की चाह रखने वाले छात्रों के लिए जापान का रास्ता खुल गया है.
यूनिवर्सिटी के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की पहल से छात्र अब सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें ग्लोबल लेवल पर काम करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिल सकेगा.
यूनिवर्सिटी और जापान की साझेदारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस के तहत सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने इंडिया-जापान टैलेंट ब्रिज के साथ करार किया है. इस पहल को जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है. इसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को जापानी कंपनियों से जोड़ना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय कार्यसंस्कृति से परिचित कराना है.
इंटर्नशिप की अवधि और तरीका
इस प्रोग्राम के तहत चयनित छात्रों को दो महीने की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इंटर्नशिप की शुरुआत मई में होगी और यह जुलाई 2026 तक चलेगी. छात्रों को जापान में काम करने का मौका मिलेगा. कुछ मामलों में इंटर्नशिप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है.
किन क्षेत्रों में मिलेगा मौका?
इंटर्नशिप के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़े अहम प्रोफाइल तय किए गए हैं. इनमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एआई और डेटा साइंस, मोटर कंट्रोल इंजीनियरिंग, सिस्टम डिजाइन और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे रोल शामिल हैं. अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को फुल-टाइम जॉब ऑफर भी दिया जा सकता है.
जॉब की संभावनाएं कितनी मजबूत
जापानी कंपनियां लंबे समय के लिए टैलेंट को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. यही वजह है कि इंटर्नशिप को सीधे जॉब से जोड़कर देखा जा रहा है. जिन छात्रों के पास स्किल्स और सीखने की क्षमता होगी, उनके लिए जापान में करियर बनाने का यह मजबूत मौका साबित हो सकता है.
कहां और कैसे करना है आवेदन
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इच्छुक छात्रों को Talendy जॉब पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना जरूरी है. इंटर्नशिप और जॉब से जुड़ी विस्तृत जानकारी सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.