Israel Hamas War: हूथी मिलिशिया ने बेंजुरियन हवाई अड्डे पर नाकेबंदी का किया ऐलान, प्रमुख एयरलाइनों को दी चेतावनी
हूथी संगठन ने एक्स/ट्विटर पर एक बयान में लिखा, "लाल सागर में इजरायली नौवहन को रोकने में हमारे यमनी सशस्त्र बलों की सफलता के बाद, कब्जे वाले फिलिस्तीन में बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर नाकाबंदी लगा दी गई है.

Israel Hamas War: यमन की हूथी मिलिशिया ने शनिवार (22 मार्च) की सुबह एक बयान जारी कर इजरायल के बेंजुरियन हवाई अड्डे पर नाकेबंदी लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही प्रमुख एयरलाइनों को इजरायल जाने से चेतावनी दी. इस बयान में कहा गया कि "हमारी यमनी सशस्त्र सेनाओं द्वारा लाल सागर में इज़रायली शिपिंग को काटने की सफलता के बाद, हम फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्र बेंजुरियन हवाई अड्डे पर नाकेबंदी लगा रहे हैं.
द जेरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हूथी संगठन ने लुफ्थांसा, तुर्किश एयरलाइंस, एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज, यूनाइटेड एयरलाइंस और ईज़ी जेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों को इज़राइल न उड़ान भरने की चेतावनी दी. उनका कहना था कि "हर किसी की सुरक्षा के लिए, ये फैसला लिया गया है. साथ ही हूथी संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि यदि अन्य एयरलाइनों ने बेंजुरियन हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी, तो उन्हें भी निशाना बनाया जाएगा.
इजरायल के खिलाफ बढ़ती कार्रवाई
हूथी संगठन ने अपने बयान में कहा,"कृपया यमनी सशस्त्र सेनाओं के फैसले को गंभीरता से लें, क्योंकि बेंजुरियन हवाई अड्डा अब तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक गाजा पर आक्रमण बंद नहीं होता. यह घोषणा उस समय की गई है जब हूथी मिलिशिया ने पिछले सप्ताह इजरायल की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं.
यरुशलम पर तीसरी बार मिसाइल हमला
हूथी संगठन ने शुक्रवार को दो महीने में तीसरी बार यरुशलम को मिसाइलों से निशाना बनाया. इस तरह की लगातार बढ़ती हिंसा और हमलों ने इजरायल में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.