यमन के हूतियों ने इजरायल पर कर दिया बड़ा हमला, नेगेव एयर बेस पर दागी फिलिस्तीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल
यमन के हूती विद्रोही संगठन ने इजरायल के नेगेव एयर बेस पर मिसाइल दागी है. इसकी जानकारी हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरी ने वीडियो में बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
Houthi fire ballistic missile at Israel: मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर एक बड़ा हमला किया है. हूतियों ने दावा किया है कि उन्होंने इजरायल के नेगेव क्षेत्र में स्थित नेवातिम एयर बेस को निशाना बनाते हुए एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इस मिसाइल को "फिलिस्तीन-2" नाम दिया गया है.
हालांकि, तीन मिनट बाद ही अलार्म केवल इजरायल के दक्षिण में स्थित नेगेव रेगिस्तान के उत्तर हिस्से में बजाए गए, जिससे लाखों लोग सुरक्षा के लिए शरण लेने लगे. IDF के अनुसार, मिसाइल को इजरायल की सीमा में आने से पहले ही मार गिराया गया. बाद में सुबह, IDF ने एक और बयान में बताया कि एक ड्रोन को पूर्व दिशा से इजरायली सीमा में आने से पहले ही रोक लिया गया, और इस बार सायरन नहीं बजाया गया.
हूती सैन्य प्रवक्ता ने दी जानकारी
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरी ने बयान जारी कर कहा कि यह मिसाइल अपने लक्ष्य पर पहुंची और उसे कोई रोक नहीं सका. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों के जवाब में किया गया है. "जब तक गाजा पर हो रहा आक्रमण और नाकाबंदी समाप्त नहीं होती, हमारी जवाबी और समर्थनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी," याह्या सरी ने कहा.
इजरायली सेना ने इससे पहले दावा किया था कि उन्होंने यमन से छोड़ी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया है. हमले के दौरान दक्षिणी इजरायल के कई इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन भी बजे, जिससे वहां तनाव और भय का माहौल बन गया.
फिलिस्तीनियों के समर्थन में लड़ रहे हैं हूती
यह घटना उस व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष का हिस्सा है, जिसमें यमन के हूती विद्रोही इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में खुलकर हस्तक्षेप कर रहे हैं. हूतियों का कहना है कि वे फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में इस तरह की सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं.
इस हमले से क्षेत्रीय स्थिति और अधिक जटिल हो गई है, और अब सभी की निगाहें इजरायल की संभावित प्रतिक्रिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.
यमन के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखने वाला हूती समूह 2023 से ही इजरायल के ठिकानों को निशाना बना रहा है. वह गाजा में इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले को रोकना चाहता है. हूती समूह हमास का समर्थन करता है.
और पढ़ें
- 'पुल बनाएं, दीवार नहीं और युद्ध रोकें', पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए डोनाल्ड ट्रंप को किसने दिया ये संदेश?
- कनाडा ने भारत को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे का दिया हवाला
- रूस का बड़ा दावा, कुर्स्क क्षेत्र से सभी यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा, पुतिन ने वीडियो जारी कर दी बधाई