'भेजूंगा आर्मी और...', शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उगली आग, राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या बोले US के नए बॉस; सबकुछ जानिए

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह आज मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे, इसके अलावा उन्होंने पनामा नहर को वापस लेने और राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल घोषित करने की योजना सहित कई अन्य घोषणाएं भी कीं.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Donald Trump:  20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ली. शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने अमेरिका, मिडिल ईस्ट समेत कई मुद्दों पर बाते कहीं. उन्होंने कहा, "सबसे पहले मैं अपनी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करूँगा. मैं अपने देश पर विनाशकारी आक्रमण को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर सेना भेजूंगा. आज मैं जिन आदेशों पर हस्ताक्षर करूंगा, उनके तहत हम कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित करेंगे."

राष्ट्रपति बनने के बाद क्या-क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप 

फिर महान बनेगा अमेरिका-  शपथ लने के बाद सबसे पहले ट्रंप ने कहा, "अमेरिका के गोल्डन एज की अब शुरुआत हो चुकी है. आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. हम हर देश की ईर्ष्या का विषय बनेंगे और हम अब खुद का फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे.अमेरिका जल्द ही पहले से कहीं अधिक महान, अधिक मजबूत और अधिक असाधारण हो जाएगा."

फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा अमेरिका- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-  "अमेरिका एक बार फिर विनिर्माण राष्ट्र बन जाएगा.मैं अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को निर्देश दूंगा कि वे रिकॉर्ड मुद्रास्फीति को हराने के लिए अपने पास मौजूद विशाल शक्तियों को संगठित करें और लागत और कीमतों को तेजी से कम करें. हम फिर से एक समृद्ध राष्ट्र बनेंगे और यह हमारे पैरों के नीचे मौजूद तरल सोना है जो ऐसा करने में मदद करेगा."

उन्होंने कहा कि हम ग्रीन न्यू डील को समाप्त करेंगे और हम अपने ऑटो उद्योग को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्यता को रद्द करेंगे.

सिर्फ 2 जेंडर: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में मुक्त भाषण वापस लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर करूंगा. आज से, यह संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल दो लिंग हैं - पुरुष और महिला."