Independence Day 2025

Russia Ukraine War: यूक्रेन के खारकीव में रूस ने मचाई तबाही, वीडियो में देखें ड्रोन हमले के कैसे आग का गोला बन गया पूरा शहर

रूस के खारकीव पर किए हमले के बाद यूक्रेन की तरफ से भी जवाबी हमला किए जाने की संभावना है. दोनों देशों के बीच तनाव इसके बाद फिर से चरम पर पहुंच सकता है.

Imran Khan claims
@UkrReview X account

रूस ने यूक्रेन के शहर खारकीव में हमला कर भारी तबाही मचा दी है. सोमवार को भारतीय समयानुसार रात को पुतिन की सेना ने खारकीव पर 2 घंटों तक हमले किए. ड्रोन के जरिए शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब 20 हमले किए गए. इससे पूरा शहर आग के गोले में तब्दील में हो गया. इस हमले में 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस हमले से कितनी तबाही मची है. यूरोप का सबसे बड़ा बाजार, बाराबाशोवो रूस के लक्ष्यों में से एक था. इस हमले के बाद इनके कुछ हिस्सों में भयानक आग लगी थी. खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव के टेलीग्राम चैनल और खारकीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव के टेलीग्राम चैनल ने हमले की पुष्टि की है. इस हमले के परिणामस्वरुप शहर का बहुत नुकसान हुआ है. कई लोग इसमें हताहत हुए हैं.

शहर के चार जिले थे निशाने पर

तेरेखोव ने कीव के समयाअनुसार सुबह 6.20 पर लिखा, 'खारकीव पर रात को शहर के चार जिलों में आठ स्थानों पर बीस शाहेद ड्रोनों ने हमला किया.' इसके कुछ समय बाद सिनीहुबोव ने भी बताया कि खारकीव पर 20 ड्रोनों द्वारा हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि ये हमला कई बार किया गया. हमले के बाद की तस्वीरों को उन्होंने पोस्ट किया कि ये हमला बड़े पैमाने पर था. 2 घंटे तक किए गए हमले में कई जगह आग लग गई. अब राज्य आपातकालीन सेवा के फायरफाइटर दुश्मन के किए गए नुकसान को समाप्त करने में लगे हैं.

खारकीव में विभाग प्रमुख ने रूस ने जो हमले किए हैं. उसमें एक प्राइवेट इंटरप्राइस, एक शॉपिंग सेंटर और कई निजी घरों को निशाना बनया गया है. इसमें दो लोग घायल हैं. रूस और यूक्रेन की लड़ाई इस हमले के बाद और भी खतरनाक रूप ले सकती है. दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच कई बिंदुओं पर असहमति है.

India Daily