अमेरिका ने सीरिया पर फिर शुरू किया हमला, ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक अब भी जारी
अमेरिका एक बार फिर से सीरिया में ISIS के ठिकानों पर निशाना साध रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ISIS के बचे हुए लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए किया गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका ने शनिवार को सीरिया में ISIS के खिलाफ कई हमले किए. अधिकारियों ने बताया कि ये हमले इस क्षेत्र में ISIS के बचे हुए लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए अमेरिका की चल रही कोशिशों के बीच किए गए हैं. 19 दिसंबर के बाद यह अमेरिका का सीरिया पर दूसरा हमला है.
अमेरिका ने सीरिया पर पहला हमला दो आयोवा नेशनल गार्ड सैनिकों और उनके अमेरिकी दुभाषिए के एक अकेले ISIS बंदूकधारी द्वारा मारे जाने के कुछ दिनों बाद किया था. अब दूसरा हमला ISIS को फिर से इकट्ठा होने और नए हमले करने से रोकने के लिए आतंकवाद विरोधी प्रयासों का हिस्सा बताया जा रहा है.
ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक से सीरिया पर पहला हमला
अमेरिकी अधिकारियों ने हाल के महीनों में कहा है कि बचे हुए ISIS लड़ाके 2024 के आखिर में असद सरकार के गिरने के बाद सीरिया में अस्थिरता का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. पेंटागन के प्रवक्ता और अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने अभी तक निशाना बनाए गए ठिकानों की संख्या, हमलों के पैमाने, या क्या कोई हताहत हुआ, इस बारे में जानकारी नहीं दी है.
अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है. अमेरिका ने 19 दिसंबर, 2025 को सीरिया के खिलाफ ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू किया था. उस ऑपरेशन में मध्य और पूर्वी सीरिया में 70 से अधिक ISIS से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें दीर एज़-ज़ोर, रक्का और होम्स के इलाके शामिल थे.
ट्रंप ने पहले दी थी चेतावनी
ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक 13 दिसंबर को पाल्मायरा के पास हुए एक घात लगाकर किए गए हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक दुभाषिया मारे गए थे. अमेरिकी सेना ने ऑपरेशन के दौरान F-15 और A-10 लड़ाकू विमानों, अपाचे हेलीकॉप्टरों, HIMARS तोपखाने प्रणालियों और जॉर्डन बलों के समर्थन सहित सैन्य संपत्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला का इस्तेमाल किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस समय इस ऑपरेशन को विशाल और बहुत सफल बताया था. जबकि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा था कि इसने ISIS को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अमेरिकी सेना पर हमलों का निर्णायक बल के साथ जवाब दिया जाएगा. उस ऑपरेशन के बाद से, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि फॉलो-अप मिशन जारी रहे हैं.