व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद बदली US इमिग्रेशन नीति, जानें और किन 5 देशों पर लगा यात्रा प्रतिबंध
व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी के बाद अमेरिका ने ट्रैवल बैन का दायरा बढ़ा दिया है. पांच नए देशों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है और 15 देशों पर आंशिक पाबंदियां लागू की गई हैं.
नई दिल्ली: व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी की घटना के बाद अमेरिका ने अपनी ट्रैवल बैन नीति को और सख्त कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पांच और देशों को पूर्ण यात्रा प्रतिबंध सूची में शामिल करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कई अन्य देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश के नियम कड़े कर दिए गए हैं.
यह फैसला अमेरिका की सीमा सुरक्षा और आव्रजन नियंत्रण को मजबूत करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा बताया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें व्हाइट हाउस के पास थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों को गोली मारी गई थी. इस मामले में एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पाबंदियों की वजह?
घटना के बाद अमेरिका में अवैध आव्रजन को लेकर भारी नाराजगी देखी गई, जिसके चलते नई पाबंदियां लागू की गईं. इससे पहले जून महीने में राष्ट्रपति ट्रंप ने 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. इन देशों में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल थे.
पूर्ण ट्रैवल बैन सूची में किन-किन देशों को जोड़ा गया?
इसके अलावा बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के यात्रियों पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए थे. अब इस पूर्ण ट्रैवल बैन सूची में बुर्किना फासो, माली, नाइजर, साउथ सूडान और सीरिया को भी जोड़ दिया गया है. इसके साथ ही फिलिस्तीनी अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए यात्रा दस्तावेजों पर आने वाले लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
किन देशों पर लगे आंशिक यात्रा प्रतिबंध?
वहीं आंशिक यात्रा प्रतिबंध 15 और देशों पर लागू किए गए हैं. इनमें अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, आइवरी कोस्ट, डोमिनिका, गैबॉन, गाम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, जाम्बिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
क्या है इसका मकसद?
व्हाइट हाउस ने कहा है कि इसका मकसद अमेरिका में प्रवेश करने वालों की कड़ी जांच और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है. गोलीबारी की घटना में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड की 20 वर्षीय सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई थी. वहीं 24 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट एंड्रयू वुल्फ गंभीर रूप से घायल हुए थे.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर क्या था आरोप?
इस मामले में 29 वर्षीय लाकनवाल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप है. बताया गया है कि वह पहले अफगान आर्मी की जीरो यूनिट का सदस्य था और 2021 में अमेरिका आया था. बाद में वह बेलिंगहैम, वाशिंगटन में बस गया, जहां वह अपनी पत्नी और अपने पांच छोटे बेटों के साथ रहता था.
हालांकि, US कमेटी फॉर रिफ्यूजीज एंड इमिग्रेंट्स (USCRI) को भेजे गए ईमेल से पता चला कि उसे अमेरिका में जिंदगी में एडजस्ट करने में मुश्किल हो रही थी.