'25 हजार लोगों की चढ़ जाती बलि', डोनाल्ड ट्रंप का दावा; अमेरिका ने ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी को बमबारी कर किया तबाह
US destroys drug submarine: अमेरिकी सेना ने कैरिबियन में एक संदिग्ध ड्रग ले जाने वाले आधी डूबने वाली पनडुब्बी को नष्ट किया है, जिसे अमेरिका की ओर बढ़ते देखा गया था.
US destroys drug submarine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने एक ड्रग-ले जाने वाली अर्ध-डूबने वाली पनडुब्बी को नष्ट किया, जो अमेरिका की ओर बढ़ रही थी. ट्रंप ने इस ऑपरेशन को अपने प्रशासन की सफलता बताया और चेतावनी दी कि अमेरिका ड्रग-कार्टल के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगा.
पेंटागन ने X पर ऑपरेशन का वीडियो साझा किया. ब्लैक-एंड-व्हाइट फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पनडुब्बी पानी में आधी डूबकर चल रही थी और इसके पीछे धमाके हुए, जिससे यह पूरी तरह नष्ट हो गई. ट्रंप ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से फेंटेनायल और अन्य अवैध ड्रग्स भरी हुई थीं.
हताहत और बचे हुए लोग
ऑपरेशन में दो लोगों की मौत हुई और दो अन्य को अमेरिकी बलों ने हेलीकॉप्टर से पकड़ा और अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत पर लेकर आए. मृतकों में दो आतंकियों का होना बताया गया. जीवित बचे लोग ईक्वाडोर और कोलंबिया के नागरिक हैं और उन्हें उनके देश भेजकर गिरफ्तारी और मुकदमे के लिए सौंपा गया है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्टावो पेट्रो ने इसकी पुष्टि की और कहा कि आरोपी कानून के तहत न्याय का सामना करेंगे.
अमेरिकी सुरक्षा और ट्रंप का बयान
ट्रंप ने कहा कि इस कार्रवाई में अमेरिकी सैनिक सुरक्षित रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका ड्रग-कार्टल और नारको-टेररिस्ट को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई भी ड्रग-कार्टल अमेरिकी धरती पर हमला करने की कोशिश करेगा तो कठोर कार्रवाई होगी. इस ऑपरेशन के बाद से कैरिबियन में अब तक 29 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पिछले सितंबर से हुए ऑपरेशनों में 27 लोग शामिल हैं.
कानूनी और सैन्य पहलू
ट्रंप प्रशासन इस अभियान को एक 'सशस्त्र संघर्ष' के रूप में देख रहा है, जिसमें ड्रग-कार्टल के सदस्य युद्धविरूद्ध लड़ाई में दुश्मन योद्धा माने जा रहे हैं. इस बीच, कैरिबियन में अमेरिकी सैन्य तैनाती बढ़ गई है, जिसमें मार्गदर्शित मिसाइल विध्वंसक, F-35 लड़ाकू, परमाणु पनडुब्बी और लगभग 6,500 सैनिक शामिल हैं. प्रशासन का कहना है कि ड्रग-टेररिस्ट को न केवल समुद्र से बल्कि जमीन से भी नष्ट किया जाएगा.
और पढ़ें
- Green Card Lottery: भारत को नहीं मिलेगा इस साल अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी का मौका, जानें क्या है इसकी वजह
- IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी के वनडे डेब्यू पर 93 सालों में पहली बार हुआ खास कारनामा, रोहित शर्मा ने थमाई कैप
- Huma Qureshi: सगाई के बाद पहली बार मंगेतक के साथ दिखीं हुमा कुरैशी, रेड कार्पेट पर हाथों में हाथ डालते हुए वीडियो वायरल!