यूक्रेन का रूस पर जबरदस्त हमला, कजान में एयरपोर्ट बंद, जानें क्या बोले पुतिन

यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से जारी खूनी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है और निकट भविष्य में भी इस नरसंहार के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शनिवार को यूक्रेन ने रूस के कजान शहर में स्थित एक हाई-राइज बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया. यह हमला बिल्कुल अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए 9/11 हमले की स्टाइल में किया गया. सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो वायरल हो रहा है.

Sagar Bhardwaj

यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से जारी खूनी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है और निकट भविष्य में भी इस नरसंहार के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शनिवार को यूक्रेन ने रूस के कजान शहर में स्थित एक हाई-राइज बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया. यह हमला बिल्कुल अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए 9/11 हमले की स्टाइल में किया गया. सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. एक ड्रोन जैसा हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराता है और फिर बिल्डिंग से आग की लपटें उठने लगती हैं.

रूसी मीडिया ने की हमले की पुष्टि
कजान, जो मॉस्को से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित है, पर यूक्रेनी ड्रोन हमले की जानकारी रूसी राज्य मीडिया द्वारा पुष्टि की गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में आठ ड्रोन ने इमारतों को निशाना बनाया, जिनमें से छह उच्च-राइज आवासीय इमारतों को प्रभावित किया. इस हमले के कारण स्थानीय अधिकारियों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और इमारतों से लोगों को बाहर निकाला. हालांकि, अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस हमले में किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

कजान एयरपोर्ट की उड़ानों पर प्रतिबंध
रूस की विमानन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया ने टेलीग्राम पर घोषणा की कि कजान एयरपोर्ट ने शनिवार को सभी उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. यूक्रेनी हमले के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रुक गई थी. इसके साथ ही, कजान के पास स्थित इझेव्स्क एयरपोर्ट पर भी अस्थायी उड़ान प्रतिबंध लगाए गए थे.

विस्फोट का वीडियो वायरल
रूस के सुरक्षा संगठनों से जुड़े टेलीग्राम चैनल, "बाज़ा" ने एक वीडियो साझा किया जिसमें एक ड्रोन उच्च इमारत से टकराते हुए एक बड़ा विस्फोट करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और यूक्रेनी हमले की वास्तविकता को सामने लाए.

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनाव
इस हमले से पहले, रूस और यूक्रेन के बीच कई स्थानों पर बड़े हमले हुए थे. शुक्रवार को रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने कुस्क क्षेत्र में मिसाइल हमले किए, जिसमें पांच लोग मारे गए और 12 घायल हो गए. दूसरी ओर, यूक्रेन ने दावा किया कि रूस की ओर से की गई मिसाइल हमलों में कई नागरिक सुविधाओं को नुकसान हुआ है, जिनमें कीव में एक कंसुलर बिल्डिंग भी शामिल है.

यूक्रेनी ड्रोन हमले और रूस के सुरक्षा उपाय
यूक्रेनी ड्रोन हमले और रूस के द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले करने के आरोप लगाए हैं. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि उसने 57 रूसी ड्रोन को नष्ट किया, जबकि अन्य ड्रोन अपने लक्ष्य पर नहीं पहुंच सके. रूस की ओर से किए गए हमले के बाद यूक्रेन ने यह भी बताया कि रूस के पांच इस्कंदर मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया, जिनमें से कुछ के मलबे ने कीव के कई क्षेत्रों में क्षति पहुंचाई.