थाईलैंड ने कंबोडिया सीमा पर किए हवाई हमले, जानलेवा झड़पों के बाद फिर से भड़का विवाद; जानें एक-दूसरे पर क्या लगाए आरोप
थाईलैंड और कंबोडिया की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर से टकराव हुआ. एक थाई सैनिक की मौत और चार घायल होने के बाद थाईलैंड ने हवाई हमले किए.
नई दिल्ली: एक बार फिर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. सोमवार सुबह दोनों देशों की सेनाओं के बीच भिड़ंत के बाद थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा के पास हवाई हमले किए. इस ताजा संघर्ष में एक थाई सैनिक की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हुए हैं. घटना ने दक्षिण–पूर्व एशिया क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि दोनों देशों के बीच जुलाई में हुए संघर्ष के बाद हुए सीजफायर को यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
थाई सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विंथाई सुवारी ने बताया कि कंबोडियाई सेना की ओर से सुबह करीब पांच बजे गोलीबारी शुरू की गई. लगभग दो घंटे बाद सैनिक की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद थाईलैंड ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले किए. थाई सेना का कहना है कि कंबोडियाई सैनिकों ने 'छोटे हथियारों और घुमावदार हथियारों से गोलीबारी की थी'.
कंबोडिया ने क्यों किया इस दावे को खारिज?
हालांकि कंबोडिया ने थाईलैंड के दावे को खारिज कर दिया है. कंबोडियाई सेना का कहना है कि हमला पहले थाई सैनिकों ने किया था और यह घटना कई दिनों से चली आ रही 'उकसाने वाली कार्रवाइयों' का नतीजा है. कंबोडिया ने दोपहर बाद एक बयान में कहा कि उसने किसी भी हमले का जवाब नहीं दिया और वह पूरी सावधानी से स्थिति पर नजर रख रहा है.
कब हुआ था शांति समझौता?
जुलाई में दोनों देशों के बीच हुए पांच दिन लंबे संघर्ष में कम से कम 48 लोगों की मौत हुई थी और तीन लाख से अधिक लोग अस्थायी रूप से विस्थापित हुए थे. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता के बाद अक्टूबर में विस्तारित शांति समझौते पर दोनों देशों ने हस्ताक्षर किए थे. इसके बावजूद सीमा पर तनाव समय–समय पर भड़कता रहा है.
कैसी है वहां की स्थिति?
सोमवार की झड़पों के बाद फिर से स्थानीय लोगों का पलायन शुरू हो गया है. थाईलैंड की सेकंड आर्मी रीजन ने बताया कि सीमा के पास रहने वाले करीब 35,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. वहीं कंबोडिया के ओदार मीनचाय प्रांत ने भी बताया कि कई गांवों से लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. कंबोडिया ने सीमा के पास स्थित स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.
कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि थाई सेना कोशिश कर रही है कि दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर को तोड़कर संघर्ष को बढ़ाया जाए. उन्होंने कंबोडियाई सैनिकों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि देश किसी भी कीमत पर सीधे युद्ध में नहीं उलझना चाहता.
दोनों देशों के बीच 817 किलोमीटर लंबी सीमा दशकों से विवाद का विषय रही है. 1907 में फ्रांस द्वारा बनाए गए नक्शे के आधार पर सीमा निर्धारण को लेकर कई बार हिंसक झड़पें हो चुकी हैं. सोमवार की घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि विवाद अब भी सुलझने से काफी दूर है.
और पढ़ें
- 23 फुट लंबे विशालकाय अजगर ने किसान को घात लगाकर दी दर्दनाक मौत, मोटरसाइकिल से गिराया, तोड़ी पसलियां फिर निगला, बेबस बीवी बस देखती रही
- लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर काली मिर्च स्प्रे से अटैक, कई घायल; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- Pearl Harbor Day: जापान ने 90 मिनट तक पर्ल हार्बर पर किया हमला, 200 एयरक्राफ्ट्स तबाह, 2,500 अमेरिकी मारे गए