साउथ कैलिफोर्निया के फर्नीचर गोदाम की छत पर प्लेन क्रैश, 2 की मौत 15 घायल

South California Plane Crash: दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार, 2 जनवरी को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्लेन एक फर्नीचर गोदाम की छत से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हुए हैं.

Shilpa Srivastava

South California Plane Crash: दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार, 2 जनवरी को एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्लेन एक फर्नीचर गोदाम की छत से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हुए हैं. फुटेज में गोदाम की छत में छेद से धुआं निकलता दिखा, जहां दोपहर करीब 2:15 बजे प्लेन टकराया था. मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू किया.

दक्षिणी कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में गुरुवार को एक छोटा प्लेन एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया. पुलिस के अनुसार, यह हादसा दोपहर 2:09 बजे हुआ. फुलर्टन पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को क्रैश की सूचना मिली थी. पुलिस और दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, आग पर काबू पाया और आसपास की इमारतों को खाली कराया.

अभी यह साफ नहीं है कि प्लेन का कौन सा मॉडल था और घायल लोग प्लेन में थे या जमीन पर. फुलर्टन लॉस एंजेलेस से लगभग 25 मील (40 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में स्थित एक शहर है, जहां करीब 1,40,000 लोग रहते हैं.