South Africa: जोहान्सबर्ग में दर्दानाक हादसा, इमारत में लगी भीषण आग, 63 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोहानिसबर्ग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगी.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. इस घटना में 63 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है. कहा ये भी जा रहा है कि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोहानिसबर्ग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगी. मौके पर पहुंच कर बचाव दल पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. कहा जा रहा है कि बचाव दल अब तक 63 लोगों के शव निकाल चुका है.
जोहानिसबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउद्जी ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. इस घटना में एक बच्चे की मौत की भी खबर सामने आ रही है.
उन्होंने आगे बताया कि जिस बहुमंजिला इमारत में आग लगी है वह अनाधिकारिक आवास के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी. इमारत में कई लोग हैं इसलिए राहत और बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है. इस भीषण घटना में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी बढ़ें- चीन ने अरुणाचल, अक्साई चिन को फिर अपना हिस्सा बताया, कहा- इस मामले पर भारत शांत रहे, ज्यादा बात करने से बचे