Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागी 500 से ज्यादा मिसाइलें, हवाई हमले में यूक्रेनी फाइटर जेट F-16 तबाह, पायलेट की मौत

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रविवार को यूक्रेनी सेना ने बताया कि रात में हुए एक बड़े पैमाने पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले का सामना करते हुए एक यूक्रेनी पायलट की मौत हो गई.

x
Garima Singh

Russia-Ukraine War: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रविवार को यूक्रेनी सेना ने बताया कि रात में हुए एक बड़े पैमाने पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले का सामना करते हुए एक यूक्रेनी पायलट की मौत हो गई. इस हमले में यूक्रेन ने एक एफ-16 लड़ाकू विमान भी खो दिया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन पर रात भर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए, जिनमें सैकड़ों ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग हुआ. इन हमलों ने कई घरों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हुए.

एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से एक यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला था. एक ही रात में 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, इस हमले में 477 ड्रोन, नकली हथियार और 60 मिसाइलें शामिल थीं. इनमें से 249 को मार गिराया गया, जबकि 226 को इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय किया गया. यूक्रेन की वायु सेना के संचार प्रमुख यूरी इहनात ने कहा, "यह सबसे बड़ा हवाई हमला था." उन्होंने बताया कि इस हमले में विभिन्न प्रकार के हवाई हथियारों का उपयोग हुआ, जो यूक्रेन के कई क्षेत्रों, विशेष रूप से पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए किए गए, जो युद्ध के अग्रिम मोर्चे से काफी दूर हैं.

क्षेत्रीय प्रभाव और नुकसान

क्षेत्रीय गवर्नरों ने बताया कि ल्वीव, पोल्टावा, माइकोलाइव, द्निप्रोपेट्रोव्स्क और चेर्कासी जैसे क्षेत्रों में विस्फोटों की सूचना मिली. इन हमलों ने बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया और नागरिकों के बीच दहशत फैलाई. यह हमला रूस की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो युद्ध को और तीव्र करने का प्रयास कर रही है.

पायलट की शहादत 

यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि मिसाइल हमले के दौरान पायलट ने सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया. हालांकि, अंतिम लक्ष्य को नष्ट करते समय उसका एफ-16 विमान क्रैश हो गया और उसकी ऊंचाई कम होने लगी. कीव सेना ने बताया कि पायलट ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन वह समय पर बाहर नहीं निकल सका. यूक्रेनी वायु सेना ने टेलीग्राम पर लिखा, "पायलट ने अपने सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल किया और सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया. आखिरी लक्ष्य को मार गिराते समय, उसका विमान क्रैश हो गया और उसकी ऊंचाई कम होने लगी."

दूसरा सबसे बड़ा हमला 

कीव का कहना है कि यह हमला मास्को की तीव्र बमबारी मुहिम का हिस्सा है, जिसने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे युद्ध के समाधान की उम्मीदों को और कमजोर कर दिया है. यह घटना न केवल यूक्रेन की सैन्य क्षमता पर असर डाल रही है, बल्कि नागरिकों के बीच भी अनिश्चितता बढ़ा रही है.