Pakistan Flood: गंदे पानी और कचरे के साथ पाक रेंजर्स ने किया बीटिंग रिट्रीट परेड, सोशल मीडिया पर फिर हुई इंटरनेशल बेइज्जती
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार, 26 जून 2025 से शुरू हुई मॉनसूनी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,088 लोग घायल हुए हैं. सबसे अधिक प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत रहा, जहां 479 लोगों की जान गई और 347 घायल हुए.
पाकिस्तान में बाढ़ से हाल बेहाल है. पंजाब प्रांत में कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. देशभर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच वाघा-अटारी बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें पाकिस्तान के सैनिक घुटने भर पानी में खड़े दिख रहे हैं. साथ ही तैरते कचरे के बीच बीटिंग रिट्रीट परेड करते दिखे. भारत की तरफ का एरिया साफ है.
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के अनुसार, 26 जून 2025 से शुरू हुई मॉनसूनी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 802 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,088 लोग घायल हुए हैं. सबसे अधिक प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत रहा, जहां 479 लोगों की जान गई और 347 घायल हुए. पंजाब में 165 मौतें और 584 घायल, सिंध में 57 मौतें और 75 घायल, बलूचिस्तान में 24 मौतें और 5 घायल, तथा इस्लामाबाद में 8 मौतें और 3 घायल दर्ज किए गए हैं.
खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में सबसे ज्यादा तबाही
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई, जहां 237 लोगों की मौत और 128 लोग घायल हुए. स्वाबी, शांगला, मानसेहरा, बाजौर और स्वात जैसे जिलों में भी भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण 7,200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए, 5,500 से ज्यादा मवेशी मरे, और 650 किलोमीटर से अधिक सड़कें तबाह हो गईं. राहत और बचाव कार्यों में पाकिस्तानी सेना ने अहम भूमिका निभाई है, जिसमें 6,903 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 9 मेडिकल कैंप लगाए गए.
भारत में भी असर
भारत का पंजाब भी भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है. रावी, ब्यास और सतलुज नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के पानी शहर तक पहुंच गए है. फाजिल्का, कपूरथला, गुरदासपुर, होशियारपुर और फिरोजपुर जिलों में कई गांव जलमग्न है. NDRF की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. सरकारी स्कूल बंद कर दिए हैं.