ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के खुलासे से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, सफाई देने के लिए झूठा राग अलापने लगे ख्वाजा आसिफ
Khawaja Asif: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान के 6 विमान मार गिराने का दावा किया था. हालांकि, अब इसको लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है.
Khawaja Asif: पाकिस्तान एक बार फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ बोल रहा है. भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में अपनी ताकत दिखाई और पुख्ता सबूतों के साथ दुनिया को बताया कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. हालांकि, पाकिस्तान हमेशा की तरह इस हकीकत को मानने से इनकार कर रहा है. हाल ही में भारतीय वायुसेना प्रमुख के बयान से पाकिस्तान बौखला गया और उसने फिर से झूठे दावे शुरू कर दिए.
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत का लोहा मनवाया. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान नष्ट किया गया. इनमें एक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्ट भी शामिल हो सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों ने भी भारत के दावों को सही साबित किया.
पाकिस्तान ने लिया झूठ का सहारा?
पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इन दावों को खारिज कर दिया. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारतीय सेना उनके किसी भी विमान को निशाना नहीं बना पाई. ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि भारत ने 3 महीने तक कोई दावा नहीं किया. इसके अलावा पाकिस्तान ने तुरंत अंतरराष्ट्रीय मीडिया को तकनीकी जानकारी दी थी. लेकिन सवाल यह है कि अगर पाकिस्तान के दावे सही हैं तो सैटेलाइट तस्वीरें और भारतीय वायुसेना के सबूत उनकी पोल क्यों खोल रहे हैं?
पाकिस्तान की बौखलाहट
ख्वाजा आसिफ ने भारतीय वायुसेना प्रमुख के बयान को 'अविश्वसनीय' बताया और कहा कि यह गलत समय पर दिया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना को भारी नुकसान हुआ. हालांकि, ख्वाजा के इन दावों में कोई ठोस सबूत नहीं है. इसके उलट भारतीय वायुसेना ने साफ तौर पर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइलें भारतीय क्षेत्र में गिरीं.
पाकिस्तान ने दी चुनौती
ख्वाजा आसिफ ने दोनों देशों से अपने विमानों के भंडार का स्वतंत्र सत्यापन कराने की बात कही. लेकिन, यह सुझाव सिर्फ एक दिखावा लगता है क्योंकि पाकिस्तान ने पहले भी सच्चाई को छिपाने की कोशिश की है. भारत ने हमेशा पारदर्शिता दिखाई, जबकि पाकिस्तान बार-बार झूठ बोलकर अपनी हार को छिपाता रहा है.
और पढ़ें
- Tammy Bruce Deputy Representative: टैमी ब्रूस को मिली अहम जिम्मेदारी, बनेंगी UN में अमेरिका की नई उप प्रतिनिधि, ट्रंप ने किया ऐलान
- भारत को आंख दिखाना पाकिस्तान को पड़ा भारी, एयरस्पेस बंद करने से 2 महीने में हुआ 410 करोड़ का नुकसान
- लंदन में बवाल... नए कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे फिलिस्तीन समर्थक, पुलिस ने गिरफ्तार किए 365 लोग